Logo
UP RO-ARO Exam: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा(UP RO-ARO Exam) से जुड़ी शिकायतों की जांच कराने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

UP RO-ARO Exam: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा बीते 11 फरवरी को आयोजित की गई समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2023(UP RO-ARO Exam) से जुड़े मामलों की जांच कराने का निर्णय लिया है।

जांच के आदेश जारी
इस संबंध में अपर मुख्य सचिव(नियुक्ति एवं कार्मिक) ने आदेश जारी कर दिया है। समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2023(UP RO-ARO Exam) की शुचिता व पारदर्शिता के उद्देश्य में निर्णय लिया गया है कि परीक्षा के संबंध में प्राप्त शिकायतों का शासन स्तर पर परीक्षण किया जाएगा।

27 फरवरी तक करना होगा मेल
इस परीक्षा के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत अथवा इसकी शुचिता को प्रभावित करने वाले तथ्यों को संज्ञान में लाना चाहें तो वह अपना नाम तथा पूरा पता तथा साक्ष्यों सहित कार्मिक तथा नियुक्ति विभाग के Email आई.डी. secyappoint@nic.in पर 27 फरवरी 2024 तक उपलब्ध करा सकते हैं।

5379487