NCC Special Entry: भारतीय सेना में निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Indian Army
X
Indian Army
Indian Army Recruitment: अभ्यर्थी के पास एनसीसी 'सी' प्रमाणपत्र होना अवश्यक है। साथ ही न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से डिग्री होनी जरूरी है।

Indian Army 2024: भारतीय सेना ने NCC Special Entry Course के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के लिए् उम्मीदवार 6 फरवरी तक आवेदन कर सकते है। इसके लिए जॉइन इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट join Indianarmy.nic.in पर जाना होगा। बता दें, कुल 55 पद पर भर्ती की जाएगी, जिसमें एनसीसी पुरुष के 50 पद और एनसीसी महिला के 5 पद पर भर्ती होगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई, 2024 तक 19 से 25 वर्ष के बीच तय की गई है।

शैक्षणिक योग्यता
इसके लिए अभ्यर्थी के पास एनसीसी 'सी' प्रमाणपत्र होना अवश्यक है। साथ ही न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से डिग्री होनी जरूरी है। अपने अंतिम वर्ष में पढ़ने वालों को भी आवेदन करने की अनुमति है, बशर्ते उन्होंने तीन/चार-डिग्री पाठ्यक्रमों के पहले दो/तीन वर्षों में क्रमशः न्यूनतम 50% कुल अंक प्राप्त किए हों।

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट join Indianarmy.nic.in पर जाएं।
इसके बाद होमपेज पर क्लिक करें।
अब सभी जानकारी भरें। फीस का भुगतान करें।
इसके बाद फॉर्म सबमिट कर के रख लें।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story