IBPS RRB XII Reserve list: आरआरबी क्लर्क-पीओ की आवंटन सूची जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Manipur Class 12th Result 2025
X
Manipur Class 12th Result 2025
IBPS ने आरआरबी बारहवीं अनंतिम आवंटन पत्र केवल 17 राज्यों में अधिकारी स्केल-1 और कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय) पदों के लिए जारी किया है।

IBPS RRB XII Reserve list : बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने 29 अक्टूबर 2024 को क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) XII भर्ती के तहत रिजर्व सूची में अनंतिम आवंटन जारी कर दिया है। यदि आप इस भर्ती के लिए इंतज़ार कर रहे थे, तो यह आपको जानना जरूरी है। आइए जानते हैं इस प्रक्रिया के बारे में विस्तार से।

अनंतिम आवंटन की जानकारी
IBPS ने आरआरबी बारहवीं अनंतिम आवंटन पत्र केवल 17 राज्यों में अधिकारी स्केल-1 और कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय) पदों के लिए जारी किया है। योग्य उम्मीदवार अब IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर रिजर्व सूची की जांच कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथि
अनंतिम आवंटन पत्र 2024 को देखने और डाउनलोड करने की विंडो 25 नवंबर 2024 तक खुली रहेगी। इसलिए, सुनिश्चित करें कि आप समय पर अपने आवंटन पत्र की जांच कर लें।

ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले ibps.in पर जाएं।
  • लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें: एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको परिणाम देखने के लिए पंजीकरण संख्या और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे।
  • अनंतिम आवंटन रिजर्व सूची देखें।
  • अब अनंतिम आवंटन रिजर्व सूची स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
  • अब इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।

आवंटन प्रक्रिया
IBPS ने स्पष्ट किया है कि आवंटन प्रत्येक राज्य और श्रेणी के भीतर आरआरबी द्वारा रिपोर्ट की गई रिक्तियों पर आधारित हैं। यदि किसी विशेष राज्य में सभी आरआरबी अपनी नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं, तो शेष आरआरबी के लिए अधिकारी स्केल-1 और कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय) के पदों के लिए आरक्षित सूची से अनंतिम आवंटन किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story