IAF Agniveervayu 2025: अग्निवीर वायु सेना भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें आयुसीमा और योग्यता 

AFCAT 2025 Admit Card
X
AFCAT 2025 Admit Card
IAF Agniveervayu 2025: भारतीय वायु सेना (IAF) ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरवायु के लिए आवेदन शुरू कर दिए गए हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 27 जनवरी, 2025 है।

IAF Agniveervayu 2025: भारतीय वायु सेना (IAF) ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरवायु के लिए आवेदन शुरू कर दिए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 27 जनवरी, 2025 है। बता दें, परीक्षा साल में एक बार ऑनलाइन आयोजित की जाती है। इसकी परीक्षाएं 22 मार्च, 2025 से शुरू होंगी।

आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को जीएसटी सहित 550 रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा।

चयन प्रक्रिया
IAF Agniveervayu भर्ती 2025 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक फिटनेस परीक्षण और चिकित्सा परीक्षा पास होने के बाद इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

पात्रता मानदंड
उम्मीदवारों को केंद्रीय, राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्डों से गणित, भौतिकी और अंग्रेजी के साथ इंटरमीडिएट/10 + 2/ समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए, जिसमें कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक और अंग्रेजी में 50% अंक हों।

आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की आयु 18 से अधिकतम 21 वर्ष तय की गई है।

यह भी पढ़ें- यूपीएससी डिप्टी आर्किटेक्ट का रिजल्ट जारी; 117 अभ्यर्थी हुए शॉर्टलिस्ट, ऐसे करें चेक

ऐसे करें आवेदन

  • ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाना होगा।
  • अब होमपेज पर, AgniveerVayu Intake 01/2026 के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें
  • इसके बाद, रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ाएं।
  • अब फॉर्म भरकर आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म जमा कर दें।
  • भविष्य के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story