Logo
election banner
Madal Dilwar on Soldier As Teachers: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कोटा के राजमंडी में चुनावी सभा में बड़ा ऐलान कर दिया। कहा, पूर्व सैनिकों को बीएड का दर्जा देकर सरकारी शिक्षक बनाया जाएगा।

Madal Dilwar on Soldier As Teachers: राजस्थान में पूर्व सैनिकों को सरकारी शिक्षक भर्ती में विशेष कोटा दिया जा सकता है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सोमवार को एक चुनावी सभा में ऐलान किया कि शिक्षक भर्ती में पूर्व सैनिकों को बीएड डिग्री के बराबर प्राथमिकता दी जाएगी। 

कोटा के रामगंजमंडी में जनसभा को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलवार ने बताया कि पूर्व सैनिक मेरिट और आरक्षण के आधार पर शिक्षक की नौकरी प्राप्त कर सकेंगे। इतना ही नहीं सैनिकों के आकस्मिक निधन पर उनकी वीरांगना और आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति भी शिक्षा विभाग में दी जाएगी।

सीएम को प्रस्ताव भेजेगा शिक्षा विभाग 
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि ऐसी पहल करने वाला राजस्थान देश का पहला सरकार है। शिक्षा विभाग जल्द ही एक प्रस्ताव तैयार कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सौंपेगा। कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। 

मेरिट और आरक्षण के आधार पर नियुक्ति 
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि कुछ पूर्व सैनिकों ने शिक्षक पद के लिए आवेदन दिया है, लेकिन विभागीय अधिकारी मानने को तैयार नहीं है। उनका कहना है कि पूर्व सैनिकों की शिक्षा और ट्रेनिंग कम है। इसलिए उन्हें शिक्षक नहीं बनाया जा सकता। मैंने कहा है कि रिटायर्ड सैनिकों को बीएड डिग्री के बराबर मानना पड़ेगा। साथ ही मेरिट और आरक्षण के आधार पर इन्हें सरकारी टीचर बनाया जाएगा।

प्रस्ताव बनाने के दिए निर्देश
मंत्री मदन दिलावर ने कहा, सैनिकों की सामान्य मौत अथवा शहीद होने के बाद परिवार के पालन पोषण की समस्या बढ़ जाती है। अनुकम्पा नियुक्ति का प्रावधान नहीं है। राजस्थान सरकार वीरांगनाओं और शहीद के आश्रितों को सरकारी नौकरी देगी। अधिकारियों को इसके लिए प्रस्ताव बनाने केा कहा है।  

5379487