Logo
election banner
CGPSC Registration: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।  योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर आज यानी मंगलवार से आवेदन कर सकते हैं।

CGPSC Registration: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर आज यानी मंगलवार से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 मई तय की गई है। उम्मीदवार हफ्तेभर के पहले फार्म भर सकते हैं।  कुल 242 खाली पदों के लिए भर्ती की जाएगी। बता दें, आवेदन में सुधार उम्मीदवार 3 से 7 मई तक कर सकते हैं। इसके बाद किसी भी प्रकार की त्रुटी में सुधार नहीं हो सकेगा। 

चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को पद के आधार पर प्रारंभिक परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसके बाद मुख्य परीक्षा और शारीरिक पात्रता परीक्षा (PET) में उनके प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

आवेदन शुल्क
CGPSC के लिए छत्तीसगढ़ से बाहर के राज्यों के उम्मीदवारों से 400 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन 
सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाना होगा।
इसके बाद होमपेज पर एसएसई मेन्स 2023 एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक कर  दें।
अब लॉगइन करके फॉर्म को भर दें। 
चाही गई जानकारी भर दें। और आवेदन शुल्क का भुगतान करें, और फॉर्म जमा कर दें।
आखरी में आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट ले कर रख लें। 

5379487