Logo
BSF Recruitment 2024: सीमा सुरक्षा बल की ओर से ग्रुप बी और सी के तहत सब-इंस्पेक्टर, हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती करने जा रहा है।

BSF Recruitment 2024: सीमा सुरक्षा बल की ओर से ग्रुप बी और सी के तहत सब-इंस्पेक्टर, हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती करने जा रहा है। नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in/ पर जाकर APPLY कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 
SI (मास्टर) के पद के लिए 12वीं पास + जल परिवहन प्राधिकरण/समुद्री विभाग द्वारा मास्टर सर्टिफिकेट होना जरूरी है। SI (इंजन ड्राइवर) पद के लिए 12वीं पास + जल परिवहन प्राधिकरण/समुद्री विभाग द्वारा इंजन चालक प्रमाणपत्र आवश्यक है। HC (मास्टर) के पद के लिए 10वीं पास + सेरांग सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। HC (इंजन ड्राइवर) के लिए 10वीं पास + द्वितीय श्रेणी इंजन चालक प्रमाणपत्र जरूरी है। HC (कार्यशाला) के लिए 10वीं पास + संबंधित क्षेत्र में आईटीआई की डिग्री चाहिए Constable (चालक दल) के लिए 10वीं पास + नाव चलाने + तैराकी में 1 वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है। 

आयु सीमा 
एसआई (मास्टर) के लिए  22-28 वर्ष, एसआई (इंजन ड्राइवर) के लिए 22-28 वर्ष, एचसी (मास्टर) के लिए 20-25 वर्ष,एचसी (इंजन ड्राइवर)के लिए 20-25 वर्ष, एचसी (कार्यशाला) के लिए 20-25 वर्ष, कॉन्स्टेबल (क्रू) के लिए 20-25 वर्ष तय की गई है। 

फीस
इस पद के लिए आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस (ग्रुप बी) के उम्मीदवार को 200 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी, एसटी, ईएसएम के उम्मीदवारों को नि: शुल्क रहेगा। 

ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार सबसे पहले rectt.bsf.gov.in ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
होम पेज पर जाकर भर्ती से संबंधित Apply Here लिंक पर क्लिक कर दें। 
मांगी गई सारी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
अब फीस जमा कर फॉर्म भरें।
आखरी में प्रिंट आउट लेकर रख लें।

5379487