Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

फोटो में दिख रहे दिल्ली के लड़के को आपने पहचाना, एक्टर ने पोस्ट शेयर कर बताया छिपे हुए पिंपल का राज

हाल फिलहाल में एक्टर मनीष पॉल ने अपनी करियर के शुरआती दिनो की एक फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस फोटो को मनीष ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इस फोटो को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा है, "अब भी याद है, मेरी आंखों में ख्वाब लिए... मालवीय नगर दिल्ली में एक फोटो लैब में गया था... मेरे पिंपल्स को छुपाने के लिए उसने मुझपर कुछ मेकअप भी लगाया था।"

Maniesh Paul throwback pic of career starting days shared post on instagram
X

फोटो में दिख रहे दिल्ली के लड़के को आपने पहचाना, एक्टर ने पोस्ट शेयर कर बताया छिपे हुए पिंपल का राज

टीवी शोज और रेडियो जॉकी बन अपने करियर की शुरुआत करने वाले मनीष पॉल (Maniesh Paul) को आज कौन नहीं जानता है। लोग उनकी कॉमेडी और उनके जरा हटके अंदाज को काफी पसंद करते हैं। हाल फिलहाल में एक्टर मनीष पॉल ने अपनी करियर के शुरआती दिनो की एक फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस फोटो को मनीष ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है।

इस फोटो को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा है, "अब भी याद है, मेरी आंखों में ख्वाब लिए... मालवीय नगर दिल्ली में एक फोटो लैब में गया था... मेरे पिंपल्स को छुपाने के लिए उसने मुझपर कुछ मेकअप भी लगाया था।" आगे मनीष लिखते है, "उन्होंने कहा कि भाई हीरो लग रहे हो...और मुझे विश्वास हो गया...कसम से हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी इस लड़के की. वैसे मम्मी ने काला धागा भी पहनाया था की उनके हीरो बेटे को नजर ना लगे।" सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर सोशल कॉज़ से जुड़ी कई जानकारी अपने फैंस के लिए शेयर करते रहते हैं। मनीष को इंस्टाग्राम पर 2.8 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

बता दें कि मनीष पॉल ने अपने करियर की शुरुआत साल 2002 में स्टार प्लस के शो 'संडे टैंगो' (Sunday Tango) में बतौर होस्ट की थी। इसके अलावा एक्टर ने ज़ी म्यूजिक पर वीजे का भी काम किया। इसके बाद मनीष पॉल ने रेडियो सिटी के मॉर्निंग ड्राइव टाइम शो 'कसाकई मुंबई' (Kasakai Mumbai) में बतौर रेडियो जॉकी काम किया। इसके बाद उन्होंने कई टीवी शोज में का किया। वर्कफ्रंट की बात करें तो मनीष पॉल धर्मा प्रोडक्शंस के 'जुग जुग जीयो' (Jug Jug Jiyo) के अगले शूट के लिए तैयारी कर रहे हैं। जिसमें उनके रोल के बारे में जानने के लिए फैंस बेचैन है।

और पढ़ें
Next Story