Taylor Swift engagement: पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट ने की सगाई! BF ट्रैविस केल्सी संग जल्द करेंगी शादी

पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट ने ट्रैविस केल्सी से सगाई की
X

पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट ने ट्रैविस केल्सी से सगाई की। (Photo- Instagram)

इंटरनेशनल पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट ने सगाई कर ली है। उन्होंने अपने बॉयफ्रैेंड और और फुटबॉल खिलाड़ी ट्रैविस केल्सी संग सगाई का ऐलान किया है। दोनों ने इंगेजमेंट की तस्वीरें शेयर कीं।

Taylor Swift engagement: मशहूर इंटरनेशनल सिंगर टेलर स्विफ्ट ने सगाई कर ली है। उन्होंने एनएफएल (फुटबॉल) स्टार ट्रैविस केल्सी संग अपनी सगाई का अनाउंसमेंट सोशल मीडिया पर किया है। कपल ने इंस्टाग्राम पर एक कंबाइंड पोस्ट शेयर करते हुए इंगेजमेंट की खुशखबरी फैंस को दी।

इस खूबसूरत पोस्ट में ट्रैविस अपनी गर्लफ्रेंड टेलर को हाथ में रिंग पहनाते दिख रहे हैं। वहीं अन्य तस्वीरों में दोनों का रोमांटिक अंदाज झलक रहा है। सगाई का ऐलान करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "आपकी इंग्लिश टीचर और जिम टीचर शादी करने जा रहे हैं।"

इन तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे के साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं, और टेलर की उंगली में सजी खूबसूरत अंगूठी भी दिख रही है। हरे-भरे नेचुरल लोकेशन पर ली गई इन तस्वीरों ने फैन्स की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है।

कैसे शुरू हुआ टेलर स्विफ्ट और ट्रैविस का रिश्ता?

टेलर और ट्रैविस की लव स्टोरी सितंबर 2023 से शुरू हुई थी। उस दौरान टेलर और केल्सी एक-दूसरे से मिलने लगे थे और कई बार दोनों को एक-दूसरे के साथ वक्त बिताते देखा जाने लगा।

ट्रैविस ने एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया था कि उन्होंने टेलर से दोस्ती बढ़ाने के लिए एक ब्रेसलेट देना चाहा था, जिसमें उनका फोन नंबर लिखा था। लेकिन वो इसे दे नही पाए। बाद में दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और यह रिश्ता प्यार में बदल गया। दोनों ने करीब 2 साल तक डेटिंग के बाद अब सगाई की है।


कौन हैं टेलर स्विफ्ट?

टेलर स्विफ्ट अमेरिकन सिंगर और सॉन्गराइटर हैं। वह दुनिया की सबसे अमीर सिंगर्स में गिनी जाती हैं। टेलर स्विफ्ट का जन्म 13 दिसंबर 1989 को हुआ था। साल 2006 में उनका पहला एल्बम रिलीज हुआ था। उनके कई गाने यूट्यूब पर बिलियन्स में सुने जा चुके हैं। उनके फेमस गानों में 'ब्लैंक स्पेस' और 'शेक इट ऑफ' शामिल हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story