10 साल बाद ये एक्ट्रेस नये शो में डबल रोल के साथ कर रही हैं वापसी
कलाकारी में पावरहाउस मानी जाने वाली तन्वी पहली बार किसी शो में डबल रोल निभा रही हैं।

एक्ट्रेस तन्वी आजमी 10 साल के लंबे अंतराल के बाद फिक्शन शो रानी वाणी के साथ छोटे परदे पर वापसी कर रही हैं। कलाकारी में पावरहाउस मानी जाने वाली तन्वी पहली बार किसी शो में डबल रोल निभा रही हैं, जो चर्चित तमिल शो का हिन्दी रूपांतरण है।
तन्वी ने कहा, कलाकारों की यह खुशकिस्मती होती है कि वह जो निभाना चाहते हैं, उसका चुनाव करने का मौका मिलता है। वाणी रानी के साथ मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं, क्योंकि मुझे डबल रोल करने का मौका मिला है। कुछ ऐसा जिसे मैं लंबे समय से करना चाह रही थी।
वाणी रानी जुड़वां बहनों की कहानी है, जिनकी शादी एक ही घर में हो जाती है। स्वभाव में एक-दूसरे से बिल्कुल उलट होने के साथ यह दोनों बहनें जब सच ना बोल हो रही हों तो वह एक-दूसरे की आंखों में नहीं देखतीं। वाणी और रानी की मुख्य भूमिका निभा रहीं, प्रतिभाशाली कलाकार तन्वी को परदे पर डबल रोल में देखना वाकई मजेदार होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App