Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Aryan Khan Case की जांच के दौरान Sameer Wankhede को मिली धमकियां, पत्नी भी खौफजदा

Sameer Wankhede: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के केस (Aryan Khan Case) की जांच के दौरान समीर वानखेड़े और उनकी पत्नी को सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही हैं। इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। पढ़िये किस पर है शक...

Sameer Wankhede and His Wife Kranti Redkarar Get Threat on Call Former Ncb Chief Demand Police Security
X

समीर वानखेड़े और उनकी पत्नी।

Sameer Wankhede Get Threat: मुंबई एनसीबी के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) से ड्रग्स मामले में पूछताछ की जा रही है। सीबीआई की टीम के सामने समीर वानखेड़े दो बार पेश भी हो चुके हैं। इस बीच जानकारी सामने आई है कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान केस (Aryan Khan Case) की जांच के बीच समीर वानखेड़े और उनकी पत्नी को सोशल मीडिया के जरिए धमकियां मिल रही हैं।

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) का नाम ड्रग्स केस में सामने आया था। इसी केस के बाद एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े समेत कई अफसरों पर जांच बिठाई गई थी। बता दें कि सीबीआई ने समीर वानखेड़े पर आरोप लगाया कि आर्यन खान को छोड़ने के लिए समीर ने 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी। इन आरोपों को लेकर सीबीआई एनसीबी के पूर्व जोनल निदेशक से पूछताछ कर रही है।

Also Read: CBI दफ्तर से सामने आया समीर वानखेड़े का वीडियो, बोले- सत्यमेव जयते

समीर वानखेड़े ने मांगी सुरक्षा

इस बीच समीर वानखेड़े ने खुलासा किया है कि उन्हें धमकी मिल रही है। सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज भी उन्हें भेजे जा रहे हैं। एनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, समीर वानखेड़े इस मामले में मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग करने वाले हैं।

और पढ़ें
Sahil

Sahil

दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। जर्नलिज्म मेरे लिए करियर के साथ ही एक अनूठा जुनून भी है। मैं बीते दो साल से अलग वेबसाइट्स के साथ काम कर चुका हूं। फिलहाल एक साल के करीब समय से हरिभूमि में बतौर सब एडिटर काम कर रहा हूं। पढ़ना, लिखना और नई जानकारियां जुटाना मेरे लिए एक सुखद यात्रा के समान है।


Next Story