Saiyaara final BO: 'सैयारा' ने तोड़ा शाहरुख-आमिर की फिल्म का रिकॉर्ड, इतने करोड़ में सिमटा कलेक्शन

saiyaara box office collection
Saiyaara Total Box Office Collection: 'सैयारा' इस साल की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है। अहान पांडे के डेब्यू ने थिएटर्स में धमाल मचा दिया है। फिल्म ने रिलीज के सात हफ्तों यानी 48 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए ताबड़तोड़ कमाई की और शाहरुख खान-आमिर खान जैसे सुपरस्टार्स की फिल्म को पछाड़ दिया। जानिए वर्ल्डवाइड फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन...
'सैयारा' का रिकॉर्ड
- सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, सैयारा का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन ₹570 करोड़ पर पहुंच गया है।
- भारत में सैयारा ने ₹329.25 करोड़ नेट कमाई की, जो इसे अब तक की 14वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।
- इस फिल्म ने सुल्तान (₹300 करोड़), पद्मावत (₹302 करोड़) और भूल भुलैया 3 (₹260 करोड़) जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया।
Ahaan Pandey, Aneet Padda's mega Blockbuster Saiyaara final worldwide box office collection, records, and verdict
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) September 3, 2025
🔗 https://t.co/NEyWttbhuC#AhaanPandey | #AneetPadda | #MohitSuri | #YashRajFilm | #Saiyaara | #SaiyaaraBoxOffice
विदेशों में भी चला जादू
ओवरसीस की बात करें तो सैयारा ने विदशी बाजारों में लगभग ₹161 करोड़ की कमाई की। इंटरनेशनल पैमाने पर इस फिल्म ने शाहरुख खआन की डंकी जिसने ₹455 करोड़ कमाए थे, 'टाइगर जिंदा है' (₹558 करोड़) और ब्रह्मास्त्र (₹431 करोड़) जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया।
फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट
मोहित सूरी मे इस फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म में आहान पांडे सिंगर की भूमिका में हैं जो एक इमोशनल सॉन्ग राइटर (अनीत पड्डा) की के प्यार में पड़ जाते हैं। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से तारीफें मिली हैं।
