Rakul Preet Airport Look: फूलों वाले को-ऑर्ड सेट में रकुल का एयरपोर्ट फैशन, देखिए पूरा लुक

एक्ट्रेस रकुल प्रीत का को-ऑर्ड सेट लुक
X

एक्ट्रेस रकुल प्रीत का एयरपोर्ट लुक (Image: varinder chawla) 

Rakul Preet Airport Look: एक्ट्रेस रकुल प्रीत एयरपोर्ट पर फ्लोरल को-ऑर्ड सेट में दिखीं स्टाइलिश और कम्फर्टेबल, गर्मियों के लिए परफेक्ट है यह लुक।

Rakul Preet Airport Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ना सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए, बल्कि अपने स्टाइलिश और ट्रेंडी फैशन के लिए भी जानी जाती हैं। वो हर बार अपने लुक से कुछ नया और फ्रेश फैशन इंस्पिरेशन देती हैं। हाल ही में जब रकुल एयरपोर्ट पर नजर आईं, तो उनका फूलों वाला को-ऑर्ड सेट ने लुक सबका ध्यान खींच गया। उन्होंने न सिर्फ आराम को प्राथमिकता दी, बल्कि स्टाइल में भी कोई समझौता नहीं किया। चलिए, नजर डालते हैं रकुल प्रीत के इस एयरपोर्ट लुक पर, जो गर्मियों के मौसम के लिए परफेक्ट हो सकता है।

फूलों वाला को-ऑर्ड सेट

रकुल ने जो को-ऑर्ड सेट पहना था, उसमें फ्लोरल प्रिंट था, जो गर्मियों में बहुत ही आरामदायक लगता है। हल्के रंगों और कूल फैब्रिक का यह पहनावा न केवल देखने में आकर्षक था, बल्कि एयरपोर्ट जैसे सफर के दौरान आरामदायक भी था।

आराम और स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन

एयरपोर्ट लुक में अक्सर ऐसे आउटफिट्स देखे जाते हैं जो यात्रा के दौरान कम्फर्ट दे सकें। रकुल ने भी इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए इस को-ऑर्ड सेट के साथ व्हाइट स्नीकर्स पहने, जो कि न सिर्फ ट्रेंडी थे, बल्कि चलने-फिरने में भी आरामदायक थे।

एक्सेसरीज ने बढ़ाया लुक का चार्म

रकुल ने अपने लुक को सिंपल रखते हुए ब्लैक सनग्लासेस लगाए हुए थे, जो उनके चेहरे पर काफी सूट कर रहे थे। इसके साथ ही उनके हाथ में एक स्मार्ट घड़ी भी देखी गई, जो उनके पूरे लुक में एक क्लासी टच जोड़ रही थी।

हेयरस्टाइल के रखा सिंपल

रकुल ने अपने बालों को एक सिंपल बासी पोनीटेल में बांधा था। यह हेयरस्टाइल ट्रैवलिंग के दौरान बहुत प्रैक्टिकल रहता है और साथ ही चेहरे को साफ-सुथरा लुक देता है।

क्यों है ये लुक इंस्पिरेशनल?

रकुल प्रीत का यह एयरपोर्ट लुक उन सभी लड़कियों के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है जो सफर के दौरान कम्फर्ट के साथ स्टाइल भी बनाए रखना चाहती हैं। फ्लोरल को-ऑर्ड सेट, व्हाइट शूज़, सनग्लासेस और सिंपल हेयरस्टाइल का यह कॉम्बिनेशन ट्रेंड और ट्रैवल का बेहतरीन मेल है।

एक्ट्रेस रकुल प्रीत ने एक बार फिर बता दिया कि, स्टाइलिश दिखने के लिए आपको भारी-भरकम फैशन की ज़रूरत नहीं। सही कलर, आरामदायक फैब्रिक और सिंपल एक्सेसरीज के साथ भी आप एक परफेक्ट स्टाइल स्टेटमेंट बना सकते हैं। अगर आप भी इस गर्मी में ट्रैवलिंग प्लान कर रही हैं, तो रकुल का यह एयरपोर्ट लुक जरूर ट्राई करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story