Logo
election banner
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड आप देखेंगे कि अरमान और अभिरा की शादी रुकवाने के लिए रूही फिर एक नया प्लान बनाएगी और अरमान को किडनैप करवा लेगी।

YRKKH Spoiler 18 Sept: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में हर रोज एक नया तांडव देखने को मिल रहा है। ऐसे में आपने बीते एपिसोड में देखा होगा कि विद्या सबको बता देती है कि अभिरा कभी मां नहीं बन सकती है और ये सुनकर सभी घरवालें हैरान रह जाते हैं। हालांकि, अरमान दादी-सा को समझाने की कोशिश करता है, लेकिन वह उसकी एक नहीं सुनती है। 

फूट-फूट कर रोएगी अभिरा
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि इन सब ड्रामे के बाद बी नानू उसे अपने घर लेकर चले जाएंगे और वह स्वर्णा अभिरा को अपने घर में देखकर शॉक्ड हो जाएगी। फिर मनीष गोयनका से खूब सवाल करने लगेगी। लेकिन मनीष स्वर्णा को चुप-चाप रहने को बोलकर वह से चला जाएगा। इसके बाद अभिरा मां के गिटार को लेकर फूट-फूटकर खूब रोएगी। 

शादी से इनकार करेगी अभिरा 
इसके साथ ही आप आगे देखेंगे कि अरमान अभिरा को फोन करेगा और उससे बात करेगा। इस दौरान अभिरा उससे शादी करने से मना कर देगी और यह सुनकर अरमान शॉक्ड हो जाएगा। इसके बाद वह नीचे आएगा। तब चाची-सा उससे सवाल करेंगी क्या हुआ, तब अरमान बताएगा कि सब कुछ खत्म हो गया। अभिरा ने शादी करने से इनकार कर दिया है। वहीं वह दादी-सा और अपनी मां विद्या से बोलेगा कि आप लोग खुश है, जो चाहते थे वो हो गया। इतना बोलकर वहां से निकल जाएगा। 

अरमान को किडनैप करवाएगी रूही
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आप आगे देखेंगे कि बी नानू यानी मनीष गोयनका अभिरा को इस शादी के लिए राजी करने की कोशिश करेंगे। वहीं इधर अरमान भी अभिरा को मनाने की कोशिश करेगा और चाहेगा कि शादी की तैयारियां फिर से शुरू कर दी जाएं। तभी शो में एक नया ट्विस्ट आएगा और रूही अरमान को किडनैप करवा लेगी। ताकि ये शादी ना हो पाए। 

5379487