YRKKH Spoiler: अबीर के एक्सीडेंट से अरमान-अभिरा की जिंदगी में आएगा नया मोड़, क्या विद्या छुपा पाएगी सच?

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 2 January Spoiler Abir accident will bring new turn in Armaan Abhira life
X
YRKKH Spoiler: अबीर के एक्सीडेंट से अरमान-अभिरा की जिंदगी में आएगा नया मोड़, क्या विद्या छुपा पाएगी सच?
YRKKH Spoiler: ये रिश्ता क्या कहलाता है शो के ट्रैक में अबीर के एक्सीडेंट के बाद पूरा परिवार टूट जाता है। लेकिन विद्या का राज खुलने के बाद दोनों परिवार हैरान रह जाते है।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 2 January Spoiler: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में एक नया तमाशा शुरू हो गया है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि विद्या की कार से अबीर का एक्सीडेंट हो जाता है और वह खून में लथपथ अबीर को वहीं छोड़कर भाग जाती है। वहीं, आज के एपिसोड की शुरुआत में आप देखेंगे की अबीर के कॉन्सर्ट में नहीं पहुंचने के कारण अभिरा स्टेज पर परफॉर्म करती है। तभी वहां अबीर घायल हालात में जैसे-तैसे पहुंचता है, जिसे देख सभी घर वाले घबरा जाते है और उसे तुरंत हॉस्पिटल लेकर जाते है।

अबीर का करियर होगा खत्म?
अबीर को अस्पताल में एडमिट करने के बाद रूही और अभिरा समेत पूरे परिवार की रो-रोकर हालात खराब हो जाती है। जिसपर दादी-सा मनीष गोयनका को समझाती है कि आप घर की नींव है। आप ऐसे नहीं टूट सकते है बाकि घर वालों को कौन संभालेगा। इसपर डॉक्टर घर वालों को चौंकाने वाली बात कहते है कि अबीर अब कभी शायद ही अपने पैरों पर वापस खड़ा हो पाएं। इसपर रूही-अभिरा फूंट-फूंटकर रोने लगती है और अबीर को होश में लाने की कोशिश करती है।

ये भी पढ़े-ः YRKKH: राजन शाही के शो में आया नया Twist! अबीर के एक्सीडेंट ने बदल दी कहानी की दिशा, अरमान-अभिरा का हो पाएगा मिलन?

अबीर को जब होश आता है, तो वह इस बात को सुनकर शॉक्ड हो जाता है। उसको लगता है यदि वह चल नहीं पाएगा तो उसका करियर तो पूरी तरह खत्म हो जाएगा। जिसपर रूही-अभिरा दोनों मिलकर अबीर को समझाती है और उसे दिलासा देती है।

विद्या के राज से उठेगा पर्दा
सीरियल के प्रीकैप के मुताबिक विद्या इस सबके बाद सोचती है कि वह घर वालों से इतनी बड़ी बात नहीं छुपा सकती है और इसलिए वह अरमान को सच बताने की कोशिश करती है लेकिन विद्या बता नहीं पाती है। अरमान-अभिरा अपने पापा माधव को इस केस की इंवेस्टिगेशन करने के लिए कहते है। तभी माधव आकर बताता है कि अबीर का एक्सीडेंट एक कार से हुआ है, जो उसे बेरहमी से कुचलकर भाग निकला। इसे सुन विद्या और भी ज्यादा घबरा जाती है।

ये भी पढ़ेः- YRKKH Spoiler: अबीर ने नशे में कि बड़ी गलती, कियारा ने खोला राज! अरमान-अभिरा वापस होंगे एक? देखें महा Twist

शो के ट्रैक में आगे देखेंगे कि अभिरा को विद्या के सच के बारें में पता चल जाता है औ वह कहेगी कि विद्या ने अबीर की जिंदगी बर्बाद कर दी। ये सब सुनकर अरमान और पूरा परिवार दंग रह जाता है। अब आगे देखना काफी दिलचस्प होगा कि अभिरा अपने भाई अबीर के साथ खड़ी रहेगी या फिर अपने सांस विद्या को जेल की हवा खिलाएगी। ऐसे ही ये रिश्ता क्या कहलाता है कि चटपटी कहानी के अपडेट्स को जानने के लिए बने रहे हरिभूमि के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story