Chhaava Teaser: 'संभाजी महाराज' बन 'छावा' में धमाल करेंगे विक्की कौशल, टीजर के साथ फिल्म के रिलीज डेट से उठा पर्दा

Chhaava Teaser
X
'संभाजी महाराज' बन 'छावा' में धमाल करेंगे विक्की कौशल, टीजर के साथ फिल्म के रिलीज डेट से उठा पर्दा
Chhaava Teaser: विक्की कौशल काफी वक्त से अपनी फिल्म 'छावा' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच 'छावा' का टीजर जारी करते हुए फिल्म के रिलीज डेट को रिवील दिया गया है।

Chhaava Teaser: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल अपनी मोस्ट अवटेड फिल्म 'छावा' को लेकर काफी वक्त से सुर्खियों में है। वहीं एक्टर 'बैड न्यूज' में धमाल मचाने के बाद अब फिल्म 'छावा' के लिए तैयार हैं। इसी बीच उनकी फिल्म 'छावा' का टीजर रिलीज किया गया है। इसके साथ ही फिल्म के रिलीज डेट पर्दा उठाया गया है।

'छावा' का टीजर रिलीज
दरअसल, 'छावा' का टीजर जारी करने के साथ ही मेकर्स ने फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा करके एक्टर के फैंस को एक और सरप्राइज दिया है। इस फिल्म में विक्की कौशल का बेहद अलग और दमदार लुक देखने को मिल रहा है। वहीं एक्टर ने 'छावा' से अपना पहला लुक शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट अनाउंसमेंट की है। यह फिल्म 6 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इसी बीच उन्होंने फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा करते हुए कैप्शन में लिखा कि 'न झुका हुआ, अखंड, अजेय, एक साम्राज्य को चुनौती देने का साहस।'

फिल्म की कहानी
आपको बता दें, यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे मराठा सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर बेस्ड है। वहीं सामने आए इस टीजर में विक्की कौशल का भरपूर एक्शन और खूंखार अवतार देखने को मिला है। ऐसे में अब टीजर देखने के बाद फैंस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हो रहे हैं और टीजर को पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे रहे हैं।

'छावा' के स्टार कास्ट
अगर 'छावा' के स्टार कास्ट की बात करें, तो इस फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा अक्षय खन्ना औरंगजेब का किरदार निभाते दिखाई देंगे। वहीं आशुतोष राणा सरसेनापति हंबीराव मोहिते और दिव्या दत्ता सोयराबाई का रोल अदा करेंगी और फिल्म में रश्मिका मंदाना और नील भूपालम भी अहम किरदार में दिखाई देंगे। यह फिल्म 6 दिसंबर 2024 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story