Triptii Dimri Midi Dress : तृप्ति की ब्लैक मिडी ड्रेस ने सबका ध्यान खींचा, इस फिल्म की सक्सेस पार्टी में की थी शिरकत

Triptii Dimri
X
एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी
Triptii Dimri Midi Dress : 'भूल भुलैया 3' की सक्सेस पार्टी में तृप्ति ने रेड कार्पेट पर कदम रखा था, जहां उनकी काले रंग की ड्रेस ने सबको दिवाना बना दिया।

Triptii Dimri Midi Dress : तृप्ति डिमरी अपने स्टाइलिश लुक्स से हमेशा लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। 'भूल भुलैया 3' की सक्सेस पार्टी में तृप्ति ने रेड कार्पेट पर कदम रखा था, जहां उनकी काले रंग की ड्रेस ने सबको दिवाना बना दिया। उनके इस पार्टी लुक ने न केवल आकर्षित किया, बल्कि अपने अनोखे अंदाज में सबका दिल भी जीत लिया।

बता दें, तृप्ति की ब्लैक मिडी ड्रेस में एक अलग ही आकर्षण था, जो बोल्ड और एलिगेंट होने के साथ-साथ एक नारीत्व की भावना भी समेटे हुए थे। इस स्ट्रेचेबल फैब्रिक की ड्रेस ने उनके फिगर को परफेक्टली हाइलाइट किया, और इसके कमर पर बनी डिटेलिंग ने उनकी बॉडी कर्व्स को उभारने में मदद की।

Triptii Dimri
तृप्ति की ब्लैक मिडी ड्रेस

ड्र्रेस के स्ट्रैप ने दिया नया लुक

ड्रेस के स्ट्रैप्स का डिजाइन भी काफी अनोखा था, जो इसे बाकी ड्रेस से अलग बनाता है। आमतौर पर स्ट्रैप्स कंधों पर टिकी होती हैं, लेकिन इस ड्रेस में एक तरफ का स्ट्रैप कंधे से ऊपर उठा हुआ था, मानो हवा में झूल रहा हो, जबकि दूसरा कंधे से नीचे गिरता हुआ नजर आ रहा था। ये डिजाइन ट्रिप्ती के इस लुक में और अधिक आकर्षण और स्टाइलिश बना रहा था।

तृप्ति का मेकअप कैसा था

इस लुक को और खूबसूरत बनाने के लिए तृप्ति ने अपने मेकअप पर भी खास ध्यान दिया। हल्का सा ब्लश और चेहरे पर हाईलाइटर की चमक ने उनकी त्वचा को एक नैचुरल ग्लो दिया। साथ ही, उनके आईलाइनर और न्यूड लिपस्टिक ने उनके चेहरे पर एक निखार ला दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story