Valentine Day: ठग सुकेश ने जैकलीन फर्नांडीज को गिफ्ट किया प्राइवेट जेट! वैलेंटाइन खत में जताई अगली ज़िंदगी की इच्छा

Sukesh Chandrashekhar gifted Jacqueline Fernandez private jet! expressed this special wish in Valent
X
Valentine Day: ठग सुकेश ने जैकलीन फर्नांडीज को गिफ्ट किया प्राइवेट जेट! वैलेंटाइन खत में जताई अगली ज़िंदगी की इच्छा।
Valentine Day: सुकेश ने वैलेंटाइन डे के मौके पर अभिनेत्री जैकलीन को लेटर के साथ-साथ एक पर्सनलाइज्ड प्राइवेट जेट गिफ्ट किया।

Valentine Day: कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर, जो दिल्ली की मंडोली जेल में 200 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में बंद हैं। हालांकि आरोपी सुकेश चंद्रशेखर अक्सर जेल से बॉलिवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) को खत भेजता रहता है, जिसके चलते वह काफी सुर्खियों में रहता है। वहीं अब सुकेश ने वैलेंटाइन डे के मौके पर अभिनेत्री जैकलीन को लेटर के साथ-साथ एक अनोखा तोहफा दिया है। जिसके चलते वह एक बार फिर चर्चाओं में है।

वैलेंटाइन डे पर सुकेश ने जैकलीन को एक पर्सनलाइज्ड प्राइवेट जेट गिफ्ट किया। खास बात यह है कि इस जेट पर जैकलीन के नाम के शुरुआती अक्षर लिखे गए हैं और इसका रजिस्ट्रेशन नंबर उनकी जन्मतिथि के अनुसार है।

undefined
Jacqueline Fernandez Sukesh Chandrashekhar valentine

सुकेश ने इस गिफ्ट के साथ जैकलीन को एक रोमांटिक लेटर भी भेजा। पत्र में उन्होंने लिखा, 'बेबी, तुम हमेशा दुनिया भर में शूट्स के लिए उड़ती रहती हो, अब इस जेट के साथ तुम्हारी यात्रा बहुत आसान और तुम्हारी सुविधा के अनुसार होगी।'

इसके बाद सुकेश ने अपने प्यार का इज़हार करते हुए लिखा, 'इस वैलेंटाइन पर मेरी एक ही इच्छा है, अगर फिर से जन्म हो, तो मैं तुम्हारे दिल के रूप में पैदा होना चाहूंगा, ताकि मैं हमेशा तुम्हारे अंदर धड़क सकूं।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं इस दुनिया का सबसे खुशहाल इंसान हूं, क्योंकि मेरी वैलेंटाइन तुम हो, जो सबसे खूबसूरत और अद्भुत इंसान है।'

सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन फर्नांडीस का विवाद
सुकेश चंद्रशेखर, जो फिलहाल 200 करोड़ रुपए के ठगी मामले में जेल में हैं। हालांकि उनके अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के साथ रिश्ते की अफवाहें रही हैं। हालांकि जैकलीन ने इस रिश्ते से इनकार किया है। वह इस मामले में आरोपी हैं और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कई बार पूछताछ की जा चुकी है।

फरवरी 2024 में, जैकलीन ने सुकेश पर उनके इमेज को नुकसान पहुँचाने के लिए मीडिया का इस्तेमाल करने और उत्पीड़न का आरोप लगाया था। हालांकि बाद में उन्होंने अपनी याचिका वापस ले ली।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story