Pill Trailer Released: फार्मा कंपनी के खिलाफ लड़ाई लड़ते दिखेंगे रितेश देशमुख, सामने आया 'पिल' का शानदार ट्रेलर

Pill Trailer Released
X
फार्मा कंपनी के खिलाफ लड़ाई लड़ते दिखेंगे रितेश देशमुख, सामने आया 'पिल' का शानदार ट्रेलर
बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख की वेब सीरीज 'पिल' का शानदार ट्रेलर आउट हो गया है। इस सीरीज में एक्टर डॉ प्रकाश चौहान के किरदार में फार्मा कंपनी की पोल खोलते नजर आने वाले हैं।

Pill Trailer Released: बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख अक्सर अपने कॉमेडी या नेगेटिव रोल को लेकर चर्चा में रहते हैं। एक्टर की हर फिल्म बेहद धमाकेदार होती है। इसी बीच मेकर्स ने रितेश देशमुख की वेब सीरिज 'पिल' का शानदार ट्रेलर रिलीज किया है। जो फैंस को खूब पसंद आ रही है।

'पिल' का शानदार ट्रेलर आउट
दरअसल, रितेश देशमुख बिग स्क्रीन के बाद अब धीरे-धीरे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपनी पकड़ बना रहे हैं। वहीं साल 2022 में 'प्लान ए-प्लान बी' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म के बाद अब एक्टर वेब सीरीज में भी अपना डेब्यू कर रहे हैं। इसके साथ ही एक्टर एक बार फिर 'पिल' के जरिए दर्शकों के बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लौट रहे हैं। जिसका धमाकेदार ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया है।

सामने आए ट्रेलर की कहानी
यह वेब सीरीज एक्टर के पिछली फिल्मों से बिल्कुल अलग है। इस सीरीज में रितेश देशमुख डॉ प्रकाश चौहान की भूमिका में नजर आ रहे हैं। जो कंपनी का डिप्टी मेडिसिन कंट्रोलर है। वहीं सामने आए ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि कैसे दवाई के गोरखधंधे का जाल बहुत-बहुत दूर-दूर तक फैला हुआ है। कुछ ऐसी कंपनी हैं, जो 'लंका' की तरह हैं और उस पर अंकुश लगाने के लिए एक 'रामनगरी' बनी हुई जो है 'मेडिसिन अथॉरिटी ऑफ इंडिया'। इस छोटी सी झलक में उस सच्चाई को उगाजर करने की कोशिश की गई है कि कैसे एक फार्मा कंपनी की बनी दवाइयां खाकर कुछ लोगों की मौत हो रही है और कुछ लोग बीमार पड़ रहे हैं।

इस दिन ओटीटी पर ऑनएयर होगी सीरीज
आपको बता दें, 'पिल' ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर 12 जुलाई से रिलीज होने जा रही हैं। वहीं इस सीरीज में रितेश देशमुख के अलावा एक्टर पवन मल्होत्रा भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। हलांकि, इस वेब सीरीज का डायरेक्शन राज कुमार गुप्ता ने किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story