Mrunal Thakur Yellow Anarkali Look : यलो अनारकली में मृणाल का देसी लुक, ग्रीन चूड़ियों ने बनाया और भी खास

Mrunal Thakur
X
एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर
मृणाल को एक ब्राइट यलो सूट में देखा गया, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। ऐसा लग रहा था कि उनके इस लुक से पूरा शहर रोशन हो जाएगा।

मृणाल ठाकुर एक ऐसी अदाकारा हैं जो वेस्टर्न और एथनिक, दोनों लुक्स को आसानी से कैरी करती हैं। उनके पीले अनारकली सूट में शानदार अंदाज ने फिर से साबित कर दिया कि वह हर लुक को अपना सकती हैं। मृणाल को एक ब्राइट यलो सूट में देखा गया, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। ऐसा लग रहा था कि उनके इस लुक से पूरा शहर रोशन हो जाएगा।

वहीं मृणाल ने यलो अनारकली सूट पहना था, जिसमें काफी खूबसूरत लग रही थीं। इसका स्लीवलेस बॉडिस बेहद आकर्षक था, जिसमें डीप नेकलाइन और हल्के शिमरिंग एलिमेंट्स थे, जो इसे एकदम परफेक्ट स्पार्कल टच दे रहे थे। सिल्वर बॉर्डर ने नेकलाइन और किनारों को हाइलाइट किया, जिससे यलो कलर का सूट और भी निखरकर सामने आया। सूट का फ्लेयर स्कर्ट इसे क्लासिक अनारकली लुक दे रहा था, जो हर किसी को काफी पसंद आया है।

मृणाल ने ग्रीन चूड़ियां पहनी हुई है

एक्सेसरीज़ की बात करें तो, मृणाल ने अपने ट्रेडिशनल लुक में एक खास ट्विस्ट दिया, और इसके साथ ग्रीन चूड़ियां पहनी है, जिसने उनके गोल्डन आउटफिट में एक शानदार कंट्रास्ट जोड़ दिया। लेकिन असली शोस्टॉपर था उनका डायमंड नेकलेस और मैचिंग ईयररिंग्स, जिसने पूरे लुक में ग्लैमर को परफेक्ट कर दिया है।

मृणाल ने नैचुरल और रेडिएंट लुक चुना

अब बात करें उनके मेकअप की, तो मृणाल ने नैचुरल और रेडिएंट लुक चुना। उनके न्यूड लिप्स और हल्के गुलाबी गालों ने उनके चेहरे पर एक शानदार ग्लो दिया। हल्का हाइलाइटर उनके लुक को और भी निखार रहा था। न्यूड आईशैडो और मस्कारा से सजी पलकों ने लुक में ग्लैम का सही संतुलन बनाए रखा और आखिर में उनके माथे पर सजी छोटी सी सिल्वर बिंदी ने इस पूरे लुक को कंप्लीट कर दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story