Maharagni Teaser Release: 'महाराग्नि' का दमदार टीजर रिलीज, 27 साल बाद पर्दे पर साथ दिखे काजोल और प्रभुदेवा

Maharagni Teaser
X
Maharagni Teaser Release
27 साल बाद काजोल और प्रभुदेवा को एक बार फिर स्क्रीन पर देखने का मौका मिला है। दोनों की फिल्म 'महाराग्नि' का जबरदस्त टीजर रिलीज हो गया है जिसमें काजोल एक्शन अवतार में दिख रही हैं।

Maharagni Teaser Release: तेलुगु फिल्ममेकर चरण तेज उप्पलापति की पहली बॉलीवुड फिल्म 'महाराग्नि' (Maharagni) को लेकर बज बना हुआ है। फिल्म में काजोल और प्रभुदेवा 27 साल बाद स्क्रीन पर नजर आ रहे हैं। इसी बीच फिल्म का जबरदस्त टीजर मंगलवार को रिलीज हो गया है। टीजर वीडियो में पहली बार काजोल का दमदार एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है। एक्ट्रेस का ये लुक देखने के बाद फैंस हैरान हो गए हैं।

एक्शन अवतार में काजोल
मेकर्स और कलाकारों ने 28 मई को फिल्म 'महारागनी: क्वीन ऑफ क्वींस' का टीज़ रिलीज किया है। इस टीजर वीडियो में प्रभुदेवा अपने साउथ स्टाइल में जबरदस्त लग रहे हैं। तो वहीं काजोल खूंखार अवतार में एंट्री लेते नजर आ रही हैं। बैकग्राउंड में दुर्गा पंडाल देखा जा सकता है जिसमें काजोल दुश्मनों से तलवार और कोड़े से मारपीट कर दमदार डायलॉग बोलती दिख रही हैं- 'पावर मांगकर नहीं, छीरनकर ली जाती है'। टीजर में अभिनेता नसीरुद्दीन शाह भी नजर आ रहे हैं।

फिल्म का धांसू ट्रेलर काजोल के पति व एक्टर अजय देवगन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसपर फैंस भी ढेर सारे कमेंट कर तारीफें कर रहे हैं। काजोल का एक्शन अवतार देख फैंस एक्साइटेड हैं।

27 साल बाद पर्दे पर दिखे प्रभुदेवा-काजोल
आपको बता दें काजोल और प्रभुदेवा 27 साल बाद स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। उन्होंने पहली बार फिल्म ' सपने' (1997) में साथ में काम किया था। यह फिल्म साउथ इंडस्ट्री में सुपरहिट साबित हुई थी जिसने 175 दिनों तक थिएटर्स में धमाल मचाया था। वहीं 'महारागनी: क्वीन ऑफ क्वींस' फिल्ममेकर चरण तेज उप्पलापति की पहली बॉलीवुड फिल्म है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story