Panchayat Season 3 Twitter Review: 'पंचायत 3' ने आते ही मचाया तहलका, लोगों को आईं 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की याद, जानें कैसा है पब्लिक रिव्यू

Panchayat Season 3 Twitter Review
X
'पंचायत 3' ने आते ही मचाया तहलका, लोगों को आईं 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की याद, जानें कैसा है पब्लिक रिव्यू
'पंचायत' का तीसरा सीजन आज यानी मंगलवार को ओटीटी पर स्ट्रीम हो गया है। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर काफी धूम मच गई है। वहीं अब लोगों का रिएक्शन भी सामने आ चुका हैं।

Panchayat Season 3 Twitter Review: सचिव जी' और 'प्रधान जी' के दीवानों का फेवरेट 'पंचायत' का तीसरा सीजन आज यानी मंगलवार को ओटीटी पर स्ट्रीम हो गया है। इसके पहले दोनों सीजन को काफी पंसद किया गया था। वहीं फैंस तीसरे सीजन का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब फाइनली ये तीसरा भाग रिलीज कर दिया गया है।

'पंचायत 3' को लेकर सोशल मीडिया पर मची धूम
ऐसे में अब सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर काफी धूम मच गई है। इसी बीच एक यूजर ने एक्स अकाउंट पर रिव्यू शेयर करते हुए लिखा कि ''पंचायत सीज़न 3 ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि यह भारतीय वेब सीरीज कहानी कहने के बेहतरीन उदाहरणों में से एक क्यों है। हर एक सीन अपने हर्टफेल्ट नेरेटिव और शानदार किरदारों के साथ ग्रामीण भारत के एसेंस को दर्शाता है।''

इसके साथ ही दूसरे ने लिखा कि ''इंतजार खत्म हुआ...आखिरकार आज मेरी पसंदीदा वेब सीरीज पंचायत सीजन 3 आ गई और मैंने उसे देख भी लिया। यह पहले और दूसरे सीज़न से बेहतर और ज्यादा इमोशनल हैं। आप सभी को अमेज़न प्राइम पर पंचायत सीज़न 3 जरूर देखनी जाहिए।''

वहीं यूजर ने पंचायत 3 की क्लिपिंग शेयर कर लिखा, ''सचिव जी ने विधायक जी ही कूट दिये, फुलेरा से जो टकराएगा चूर-चूर हो जाएगा, वैसे प्रधान जी पर गोली कौन चलवाया होगा?''

इसके अलवा एक और ने लिखा, "आज हर एक इंसान प्रह्लाद चा के जेसे लड़ रहा है एक अकेलेपन से... क्या बख़ूबी बताया है अपने इसे अकेलेपन को पंचायतसीज़न 3 जरूर देखनी जाहिए।''

वहीं कई यूजर्स ने भी पंचायत 3 में नए सचिव की एंट्री पर भी बात की है। इसके साथ ही एक यूजर ने लिखा, कि "नया सचिव आ गया है और विधायक जी का हाथ है सिर पर और आते ही मिल लिया बनराकस से।"

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story