Kalki 2898 AD ने रचा इतिहास: रिलीज के 11वें दिन भारत में पार किया ₹500 करोड़ का आंकड़ा, कुल Box Office Collection है धमाकेदार!

Kalki 2898 AD Box Office Collection
X
Kalki 2898 AD Box Office Collection
प्रभास-दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ दूसरे वीकेंड़ पर भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। फिल्म ने 11 दिन में ही 500 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है।

Kalki 2898 AD box office collection day 11: निर्देशक नाग अश्विन की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। जब से ये फिल्म रिलीज हुई है तब से ही फैंस काफी एक्साइटेड थे। प्रभास और दीपिका पादुकोण की जोड़ी पर्दे पर देखना सभी के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है, वहीं फिल्म में अमिताभ बच्चन ने अश्वत्थामा का जबरदस्त रोल निभाया है जिसको लेकर उनकी तारीफें हो रही हैं।

भारत में की जबरदस्त कमाई
‘कल्कि 2898 एडी’ 27 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही बॉक्स ऑफिस पर धाक जमाई थी। अब रिलीज के 11 दिन बीत चुके हैं। ऐसे में फिल्म ने भारत में कमाई का इतिहास रच दिया है। जी हां, कल्कि 2898 एडी भारत में 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।

500 करोड़ क्लब में हुई शामिल
रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे रविवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है। दूसरे वीकेंड में भी ऑडियंस से सिनेमाघर खचाखच भरे हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभास-दीपिका की फिल्म ने 11वें दिन यानी दूसरे संडे को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 41.3 करोड़ की कमाई की है। ये कमाई का आंकड़ा सभी भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म का है। इसी के साथ कल्कि 2898 एडी ने रिलीज के 11दिनों में भारत में कुल 507 करोड़ का कलेक्शन किया है।

वर्ल्ड वाइड कलेक्शन
वहीं वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। दर्शकों का रिस्पोंस देखने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि फिल्म दूसरे हफ्ते में ही दुनियाभर में 100 करोड़ रुपए कमाई का आंकड़ा पार कर लेगी।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story