Alanna Panday: अनन्य पांडे की कजन बहन अलाना बनीं मां; बेटे को दिया जन्म, मौसी बनने पर एक्ट्रेस ने यूं दी बधाई

Alanna Panday gave Birth to Baby Boy
X
Alanna Panday-Ananya Panday
Alanna Panday: एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजन बहन और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अलाना पांडे मां बन गई हैं। अलाना ने एक बेटे को जन्म दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है।

Alanna Panday Baby Boy: एक्ट्रेस अनन्या पांडे मौसी बन गई हैं। अनन्या की कजन बहन और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अलाना पांडे मां बन गई हैं। अलाना ने एक बेटे को जन्म दिया है। उन्होंने अपने हसबैंड आइवर मैक्रे के साथ वीडियो शेयर कर अपने बेबी बॉय के जन्म की जानकारी दी है। इतना ही नहीं उन्होंने फैंस को बेटे की झलक भी दिखाई है।

बेबी बॉय का चेहरा किया रिवील
इस साल के शुरुआत में अलाना और आइवर ने अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया था। मुंबई में पांडे फैमिली ने उनके लिए बेबी शॉवर सेरेमनी भी रखी थी, जिसमें अनन्या पांडे के फ्रेंड्स और बी-टाउन के स्टार किड्स समेत उनके करीबी दोस्त शामिल हुए थे। वहीं अब अलाना ने सोशल मीडिया पर मां बनने के बाद फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है। उनका बेबी बॉय के साथ ये वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपने बेटे का चेहरा रिवील किया है।

शेयर किया वीडियो
अलाना ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- हमारा लिटिल एंजेल यहां है। वीडियो में आइवर अपनी वाइफ अलाना को बुलाते हैं। जिसके बाद वह बेटे को गोद में लेकर आती हैं और मम्मी और पापा दोनों ही बच्चे को प्यार करते हैं और किस करते हैं। अलाना के इस पोस्ट पर फैंस कपल को ढेर बधाईयां दे रहे हैं।

अनन्या ने दी बधाई
मौसी बनने के बाद अनन्या पांडे ने भी अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने सोमवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर अलाना का पोस्ट री-शेयर करते हुए लिखा- मेरा खूबसूरत बेबी बॉय भांजा यहां है। इसके साथ उन्होंने ब्लू रंग की इमोजी शेयर की। ब्लू रंग मेल के जन्म का प्रतीक होता है। इसके अलावा अन्य सेलेब्स ने भी कमेंट कर कपल को पैरेंट्स बनने पर बधाई दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story