PHOTO: दिव्या अग्रवाल और अपूर्व पडगांवकर ने मराठी रीति-रिवाज में लिए सात फेरे, शेयर कीं शादी की खूबसूरत तस्वीरें

Divya Agarwal-Apurva Padgaonkar Wedding: 'बिग बॉस' ओटीटी के पहले सीजन की विनर टीवी एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल शादी के बंधन में बंध गई हैं। एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड अपूर्वा पडगांवकर के साथ शादी कर ली है। 20 फरवरी को कपल ने मुंबई में मराठी रीति-रिवाजों से शादी की, जिसकी कुछ तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं।
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी शादी की तारीख इंस्टाग्राम एक पोस्ट कर जारी की थी। जिसके बाद मंगलवार को वो दिन आ ही गया जब दिव्या अपने लविंग बॉयफ्रेंड अपूर्व की दुल्हनियां बन गईं। एक्ट्रेस ने अपनी शादी के जश्न की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिसमें वह अपूर्व के साथ खुशी-खुशी सात फेरे लेते दिख रही हैं।
शादी में कपल ने पर्पल-वाइन कलर की थीम वाला वेडिंग आउटफिट पहना। अपूर्व ने पर्पल रंग का प्रिंटेड कुर्ता आटफिट पहना तो वहीं दिव्या ने भी ग्रूम के मैचिंग वाला पर्पल-पिंक रंग के कॉम्बिनेशन वाला प्रिंटेड बराइडल लहंगा पहना। हाथों में चूड़ा और कलीरा बांधे दिव्या खूबसूरत दुल्हन बन कर तैयार हुईं।
तस्वीरों में कपल एक-दूसरे की आंखों में आंखें डालकर प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस ने शादी की तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा- ...इस पल से... हमारी लव स्टोरी जारी है। रब रखा। बता दें, दिव्या और अपूर्व ने अपने परिवार व करीबी रिश्तेदारों के बीच ये शादी की है।
बीते कुछ दिनों से दिव्या अग्रावल के शादी के फंक्शन चल रहे थे जिसकी तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं। मेहंदी, हल्दी और कॉकटेल नाइट जैसे प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरों में एक्ट्रेस अपने पार्टनर अपूर्व संग बेहद खुश नजर आईं और दोनों ने जमकर शादी के इन फंक्शन्स को एंजॉय किया।
