Logo
election banner
20 फरवरी 2024 को फिल्म जगत के प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल अवॉर्ड्स 2024 (डीपीआईएफएफ) का मुंबई में आयोजन किया गया। इस साल शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड दिया गया। आइए जानते हैं इस साल किसे, किस कैटेगरी में अवॉर्ड मिला।

Dadasaheb Phalke awards 2024 winners: बीती रात मुंबई में फिल्म जगत का प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल अवॉर्ड्स 2024 (डीपीआईएफएफ) समारोह का आयोजन किया गया। इस पुरस्कार समारोह में रानी मुखर्जी, शाहरुख खान, बॉबी देओल, करीना कपूर, शाहिद कपूर और विक्रांत मेसी समेत बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स शामिल हुए और इवेंट में चार चांद लगा दिए।

 Dadasaheb Phalke awards 2024 full list of winners
Dadasaheb Phalke awards 2024

'किंग खान' ने मारी बाजी
इसी के साथ ये शाम शाहरुख खान, बॉबी देओल, विक्की कौशल जैसे सितारों के नाम रही। इस साल प्रतिष्ठित अवॉर्ड दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए बॉलीवुड के बादशाह यानि शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर के खिताब से नवाजा गया है। उन्होंने बीते साल आई फिल्म 'जवान' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता है।

तो वहीं इसी फिल्म में शाहरुख खान की को-स्टार रहीं नयनतारा ने भी बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब अपने नाम किया है। इसके अलावा सुष्मिता सेन, आयुष्मान खुराना और विक्रांत मेसी को भी दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया है। कौन हैं बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर इन नगेटिव रोल और अन्य कैटगरीज में किसने मारी बाजी... आइए जानते हैं।

बेस्ट एक्टर - शाहरुख खान (जवान)

अवॉर्ड से सम्मानित होने पर शाहरुख खान ने थैंक्यू स्पीच में कहा, "शुक्रिया सारी जूरी मेंबर का जिन्होंने मुझे बेस्ट एक्टर के लायक समझा और बहुत साल हो गए मुझे बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड नहीं मिला...  ऐसा लगने लगा था कि अब मिलेगा ही नहीं। मैं थोड़ा लालची हूं...ग्रीडी हूं।

बेस्ट एक्ट्रेस - नयनतारा (जवान)

बेस्ट डायरेक्टर - संदीप रेड्डी वांगा (एनिमल)

बेस्ट डायरेक्टर (क्रिटिक्स)- एटली (जवान)

बेस्ट एक्टर इन निगेटिव रोल - बॉबी देओल (एनिमल)

बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) - विक्की कौशल (सैम बहादुर)

बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स)- करीना कपूर खान (जानेजान)

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर - अनिरुद्ध रविचंदर

बेस्ट एक्टर (सपोर्टिंग रोल)- अनिल कपूर (एनिमल)

बेस्ट एक्ट्रेस (सपोर्टिंग रोल)- डिंपल कपाड़िया (पठान)

बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल - शिल्पा राव ('बेशर्म रंग', 'पठान')

बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल - वरुण जैन ('तेरे वास्ते', 'जरा हटके जरा बचके' )

बेस्ट वेब सीरीज- फर्जी

बेल्ट एक्टर इन वेब सीरीज- शाहिद कपूर (फर्जी)

बेस्ट एक्ट्रेस सीरीज इन ए वेब सीरीज- करिश्मा तन्ना (स्कूप)

टेलीविजन सीरीज ऑफ द ईयर- गुम हैं किसी के प्यार में

बेस्ट एक्ट्रेस इन ए टेलीवीजिन सीरीज - रूपाली गांगुली (अनुपमा)

बेस्ट एक्टर इन ए टेलीवीजिन सीरीज - नील भट्ट (गुम हैं किसी के प्यार में)

आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन इन फिल्म इंडस्ट्री - मौसमी चटर्जी

आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन इन म्यूजिक इंडस्ट्री - के. जे. येसुदास
 

5379487