YRKKH Spoiler: अभीर का गुस्सा देखकर टूट जाएंगे बी-नानू, दक्ष के लिए अरमान पर दबाव डालेगा रोहित 

YRKKH Spoiler
X
YRKKH Spoiler
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में देखेंगे कि अभीर अभिरा को बी-नानू के खिलाफ भड़काने की कोशिश करेगा और बी-नानू अभीर का गुस्सा देखकर पूरी तरह टूट जाएंगे।

YRKKH Spoiler: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में आए दिन एक नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। ऐसे में आपने बीते एपिसोड में देखा होगा कि मनीष गोयनका अभिरा को उसके भाई अभीर का सच बता देते हैं और अभिरा भी अभीर को अक्षरा का सच बता देती है। कि अब उसकी मां इस दुनिया में नहीं रहीं। मां मौत की खबर जानकर अभीर फूट-फूट कर रोने लगता है।

अभीर का गुस्सा देखकर टूट जाएंगे बी-नानू
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीर अभिरा को बी नानू के खिलाफ भड़काने की कोशिश करेगा और बी-नानू अभीर का गुस्सा देखकर पूरी तरह टूट जाएंगे। वह गोयनका हाउस आकर फूट-फूट रोने लगेंगे। तभी उनकी तबीयत बिगड़ जाएगी। हालांकि, अभिरा बी नानू की ऐसी हालत देखी देखी जाएगी। जिसके बाद वह फैसला करेगी कि किसी तरह से उसे अभीर को उनके घर लेकर आना है। वहीं फिर अभिरा, अभीर के पास जाएगी और उसे मनाने की कोशिश करेगी।

ये भी पढ़ें- लॉन्ग ड्राइव पर जाएंगे राही और प्रेम, सुनसान रास्ते में खराब होगी गाड़ी, शो में आएगा ट्विस्ट

अभीर को समझाने की कोशिश करेगा अरमान

इसके साथ ही शो में आप आगे देखेंगे कि अभीर हमेशा की गार्डन जाएगा। लेकिन गार्ड आकर उसे वहां से हटाने लगेगा और पुलिस स्टेशन भेजने की धमकी देगा। तभी वहां अरमान आएगा और गार्ड को समझाकर वहां से भेज देगा। तब अभीर अरमान से पूछने लगेगा। कि तम्हारे आते ही ये चुप कैसे हो गया है। तब अरमान उसे बताएगा कि मैं ये प्रॉपटी खरीद ली है कि जब अभिरा का मन करें, तो यहां आ सके।

दक्ष के लिए अरमान पर दबाव डालेगा रोहित
टीवी सीरियल में आप आगे देखेंगे कि जहां एक तरफ, अभिरा, अभीर और मनीष गोयनका को साथ लाने की कोशिश करेगी। तो वहीं दूसरी तरफ, पौद्दार हाउस में फूफा-सा, काजल और विद्या, अक्षरा के बारे में फालतू बाते करेंगे। वहीं रोहित भी अरमान पर दबाव डालेगा और उससे कहेगा कि चाहे आपकी जिंदगी में कितना भी बड़ा तूफान क्यों न आया हो, लेकिन आपको पूजा से पहले किसी भी हाल में अभिरा भाभी को को दक्ष का सच बताना ही होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story