Mom 2: श्रीदेवी की 'मॉम 2' में बेटी खुशी कपूर की एंट्री, सेट से लीक हुईं तस्वीरों में ये एक्ट्रेस भी दिखीं

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मॉम के सीक्वल मॉम 2 में खुशी कपूर नजर आएंगी।
X

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'मॉम' के सीक्वल 'मॉम 2' में खुशी कपूर नजर आएंगी।

श्रीदेवी की आइकॉनिक फिल्म ‘मॉम’ का सीक्वल ‘मॉम 2’ की तैयारी तेज है, जिसमें उनकी छोटी बेटी खुशी कपूर नजर आएंगी। फिल्म में करिश्मा तन्ना भी अहम भूमिका में होंगी। हाल ही में सेट से मॉम 2 की शूटिंग की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं।

Mom 2 Movie: बॉलीवुड में सीक्वल फिल्मों का दौर है। 2017 में आई दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की चर्चित फिल्म मॉम के सीक्वल को लेकर बड़ा अपडेट आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म मॉम 2 में श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर की एंट्री हो गई है। हाल ही में सेट से कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं जिसमें खुशी कपूर को देखा जा सकता है। उनके अलावा नजर आ रही हैं एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना। इन तस्वीरों के लीक होते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।

खुशी कपूर और करिश्मा तन्ना साथ नजर आएंगी

सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें लीक हुईं, जिनमें खुशी कपूर के साथ करिश्मा तन्ना भी दिखाई दीं। करिश्मा सफेद सूट में नजर आईं, उनका लुक श्रीदेवी के किरदार से काफ़ी मिलता-जुलता था। वहीं, खुशी ग्रे जैकेट पहने सेट पर देखी गईं।

हालांकि फिल्म की ओर से अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन इन तस्वीरों ने इंटरनेट पर चर्चा तेज़ कर दी है।

फैंस ने खुशी कपूर की कास्टिंग पर जताई नाराजगी

लीक तस्वीरें वायरल होते ही कई नेटिज़न्स ने खुशी कपूर की कास्टिंग पर नाराज़गी जताई। कुछ यूज़र्स ने सवाल उठाया कि ‘मॉम’ जैसी क्लासिक फिल्म को सीक्वल की ज़रूरत ही क्या थी? एक यूज़र ने लिखा, “अरे, क्यों? खुशी बहन, ऑडियंस को तो खुश रहने दो।”


दूसरे ने कमेंट किया, “अब जब श्रीदेवी नहीं हैं, तो इस फिल्म में जान कहां से आएगी।” एक और यूज़र ने लिखा, “लगता है बोनी कपूर अपनी बेटी को लॉन्च करने के लिए पैसे लगा रहे हैं। डेब्यू फ्लॉप गया, अब सीक्वल से उम्मीद है।”


खुशी कपूर की फिल्में

खुशी कपूर ने नेटफ्लिक्स फिल्म ‘द आर्चीजड’ से डेब्यू किया था। इसके बाद वह ‘लवयापा’ और ‘नादानियां’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। हालांकि उनकी फिल्मों और एक्टिंग को लेकर काफी आलोचनाएं हुई हैं।

फिल्म ‘मॉम’ के बारे में

2017 में रिलीज़ हुई ‘मॉम’ को रवि उदयवार ने निर्देशित किया था। यह श्रीदेवी की 300वीं और आखिरी फिल्म थी। फिल्म में उनके साथ नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, अक्षय खन्ना, सजल अली और अदनान सिद्दीकी जैसे कलाकार नजर आए थे। फिल्म में श्रीदेवी के दमदार अभिनय के लिए उन्हें 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मरणोपरांत दिया गया था।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story