Kartik Aaryan Dashing Look: एक्टर कार्तिक आर्यन का ऑल व्हाइट लुक, सादगी में भी दिखा स्वैग

Kartik Aaryan Dashing Look: जब भी बात हो नए जमाने के चॉकलेट बॉय की, तो एक्टर कार्तिक आर्यन का नाम सबसे पहले जेहन में आता है। मासूम मुस्कान, कैजुअल अंदाज और हर दिल को छू लेने वाला स्टाइल, ये सब कुछ जैसे उनके साथ ही जुड़ चुका है। हाल ही में कार्तिक एक बार फिर अपने स्टाइलिश लुक को लेकर सुर्खियों में छा गए, जब उन्हें ऑल व्हाइट आउटफिट में स्पॉट किया गया। सफेद कपड़ों में उनका यह लुक इतना दमदार था कि, हर कोई बस उन्हें ही देखता रह गया। लेकिन बात सिर्फ कपड़ों की नहीं थी. काले रंग का चश्मा, एक ब्रैंडेड घड़ी और स्टाइलिश हेयरस्टाइल, यानी पूरा लुक इस बात का सबूत था कि वे फैशन को किसी को भी पीछे छोड़ सकते हैं।
बता दें, फिल्मों में अपने नेचुरल एक्टिंग और कूल डायलॉग देने के लिए पहचाने जाने वाले कार्तिक आर्यन इन दिनों न सिर्फ अपनी एक्टिंग, बल्कि अपने फैशन सेंस के लिए भी चर्चा में हैं। हाल ही में जब उन्हें मीडिया और फैंस के बीच देखा गया, तो उन्होंने ऑल व्हाइट आउटफिट पहन रखा था। इस लुक में उन्होंने सफेद शर्ट के साथ पैंट को मैच किया था, जो एकदम क्लासी लग रहा था।
कार्तिक आर्यन का रॉयल लुक
एक्टर कार्तिक आर्यन सिंपल लुक में भी रॉयल की तरह नजर आ रहे थे। उन्होंने आंखों पर काला चश्मा लगाया हुआ था, जो उनके लुक को एक स्टाइलिश टच दे रहा था। वहीं, उनके हाथ में पहनी गई स्टाइलिश घड़ी उनके पूरे लुक में शाही अंदाज जोड़ रही थी। दरअसल, इन दिनों कार्तिक कई फिल्म प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं और शायद यही वजह है कि, उन्होंने अपने बालों का स्टाइल भी थोड़ा बदल लिया है। नए हेयरस्टाइल में वो और भी ज्यादा फ्रेश और एनर्जेटिक लग रहे थे। बालों का ये नया अंदाज उनके फैंस के बीच काफी चर्चा का विषय बन हुआ है।
कार्तिक आर्यन की खास बात क्या है?
एक्टर कार्तिक आर्यन की सबसे खास बात यह है कि, वो जितने बड़े स्टार हैं, उतने ही डाउन टू अर्थ भी हैं। जब वे मीडिया और लोगों के सामने आए, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए सभी को "हैलो" कहा। उनका ये विनम्र अंदाज एक बार फिर फैंस के दिल जीत ले गया है।
यह कहना गलत नहीं होगा कि कार्तिक आर्यन ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि, वो न सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेता हैं, बल्कि स्टाइल और व्यवहार में भी अव्वल हैं। ऑल व्हाइट लुक में उनका यह स्टाइलिश अवतार यकीनन फैशन लवर्स के लिए इंस्पिरेशन बन सकता है।
कार्तिक आर्यन का यह लुक इस बात का गवाह है कि, फैशन का असली मतलब केवल महंगे कपड़े पहनना नहीं, बल्कि उसे आत्मविश्वास और मुस्कुराहट के साथ कैरी करना होता है। उनके नए हेयरस्टाइल, स्टाइलिश ऑउटफिट और दोस्ताना व्यवहार ने एक बार फिर उन्हें यूथ आइकॉन बना दिया है।
