अपनी सास शर्मिला टैगोर की इस बात की दीवानी हैं करीना कपूर खान, इस अंदाज में की तारीफ
करीना कपूर खान कई मायनों में सबसे अलग हैं। वह हमेशा नई टैलेंटेड एक्ट्रेस को एडमायर करती हैं। प्रोफेशनल फ्रंट पर ही नहीं पर्सनल फ्रंट पर भी वह अपने रिश्तों को बखूबी निभाना जानती हैं।

करीना कपूर खान कई मायनों में सबसे अलग हैं। वह हमेशा नई टैलेंटेड एक्ट्रेस को एडमायर करती हैं। प्रोफेशनल फ्रंट पर ही नहीं पर्सनल फ्रंट पर भी वह अपने रिश्तों को बखूबी निभाना जानती हैं।
करीना अपनी सास शर्मीला टैगोर की जब-तब तारीफ करती नजर आती हैं। हाल ही में एक इवेंट के दौरान उन्होंने शर्मीला जी को सबसे सुंदर एक्ट्रेस बताया और उनकी बायोपिक करने की ख्वाहिश जाहिर की।
करीना कहती हैं, ‘मेरे हिसाब से सबसे सुंदर एक्ट्रेस हमेशा मेरी सास शर्मिला जी रहेंगी, वह एक सदाबहार हुस्न हैं। मुझे अगर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पुराने जमाने की एक्ट्रेस की बायोपिक करने का मौका मिले तो मैं अपनी मदर इन लॉ शर्मीला जी का किरदार निभाना चाहूंगी, उनकी जिंदगी जीना चाहूंगी। मैं उनकी हर बात से इंस्पायर्ड हूं।’
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Kareena Kapoor Khan Bollywood News Sharmila Tagore शर्मिला टैगोर करीना कपूर खान Kareena want to do biopic on sharmila tagore Sharmila Tagore करीना कपूर खान शर्मिला टैगोर बॉलीवुड न्यूज Sharmila Tagore Biopic Kareena Kapoor Movies Kareena Kapoor Age Kareena Kapoor Instagram Kareena Kapoor Facebook Kareena Kapoor Saif ali khan सैफ अली खान