Kantara 2 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर 'कांतारा चैप्टर 1' का जलवा, रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ती दिखी ऋषभ शेट्टी की फिल्म

ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' के तीसरे दिन की कमाई।
Kantara Chapter 1 Box Office Collection: दशहरे पर रिलीज़ हुई 'कांतारा चैप्टर 1' ने टिकट खिड़की पर जबरदस्त शुरुआत की है। ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिलीज़ के सिर्फ तीन दिनों में वर्ल्डवाइड ₹225 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। भारत में फिल्म की कुल नेट कमाई ₹162.85 करोड़ और ग्रॉस कलेक्शन ₹195.50 करोड़ पहुंच चुका है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को फिल्म ने घरेलू बाजार में ₹55 करोड़ की शानदार कमाई की, जो शुक्रवार के मुकाबले करीब 20% ज्यादा रही। कन्नड़ संस्करण के नाइट शो में 94% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई, जबकि हिंदी डब वर्जन ने भी ₹40 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं।
'कांतारा चैप्टर 1' के तीन दिनों की कमाई
पहला दिन – 61.85 करोड़
दूसरा दिन – 46 करोड़
तीसरा दिन – 55 करोड़
कुल कलेक्शन – 162.85 करोड़
Morning Occupancy: Kantara: A Legend Chapter-1 Day 4: 24.94% (Hindi) (2D) #KantaraALegendChapter1 link:https://t.co/hWKn7Txb6G
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) October 5, 2025
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Day 4: 13.70% (Hindi) (2D) #SunnySanskariKiTulsiKumari link:https://t.co/u3muURdddR
Kantara: A Legend Chapter-1 Day 4:…
बता दें कि फिल्म ने महज तीन दिनों में दुनियाभर में 225 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 195.50 करोड़ पहुंच गया है।
‘सिकंदर’, ‘गेम चेंजर’, और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को छोड़ा पीछे
‘कांतारा चैप्टर 1’ की रफ्तार इतनी तेज है कि उसने तीन दिनों में ही कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया।
सलमान खान की सिकंदर (₹176 करोड़), राम चरण की गेम चेंजर (₹200 करोड़), और संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी (₹210 करोड़) का लाइफटाइम कलेक्शन अब ऋषभ शेट्टी की फिल्म से पीछे रह गया है।
फिल्म अब ₹250 करोड़ के आंकड़े की ओर बढ़ रही है, जिसे रविवार तक पार करने की पूरी उम्मीद है।
कहानी और स्टारकास्ट
यह फिल्म 2022 की सुपरहिट कांतारा का प्रीक्वल है, जिसकी कहानी लगभग 1000 साल पुराने दौर में सेट की गई है।
इस बार भी निर्देशन और कहानी की बागडोर ऋषभ शेट्टी ने खुद संभाली है।
फिल्म में रुक्मिणी वसंत, जयराम और गुलशन देवैया जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
दर्शकों को फिल्म का एक्शन, रहस्य और देव-लोक से जुड़ी कथा बेहद पसंद आ रही है।
दूसरी फिल्मों पर भारी पड़ा 'कांतारा' का तूफान
इसी हफ्ते वरुण धवन और जान्हवी कपूर की 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' भी रिलीज हुई, लेकिन यह फिल्म कांतारा चैप्टर 1 के सामने फीकी साबित हुई।
जहां वरुण-जान्हवी की फिल्म ने तीन दिनों में ₹22 करोड़ कमाए, वहीं ऋषभ शेट्टी की फिल्म ₹225 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई।
– काजल सोम
