कंगना रनौत ने सलमान खान को टैग करते हुए किया ट्वीट कहा, सिस्टम खरीद सकते हो जनता को नहीं
कंगना रनौत बॉलीवुड की क्वीन कही जाती है। वह अपनी हर बात को बड़ी ही बेबाकी से सबके सामने बिना डरे रखती है। उन्होंने ट्वीट करते हुए गोविंदा का वीडियो शेयर किया है।

बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत अपनी बेबाकी और अपने बयानों के लिए जानी जाती है। वह एक ऐसी एक्ट्रेस है जो कि बिना डरे अपनी बात को रखती है। चाहे ऋतिक रोशन से उनके पंगे की बात हो या बॉलीवुड के किसी बड़े निर्माता निर्देशक से उनकी अनबन की। वह बेबाकी से अपनी बात कह डालती है।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उन्होंने बॉलीवुड के बड़े बड़े लोगों पर नेपोटिस्म का वॉर किया था। जिमसें कंगना ने सभी स्टारकिड्स और निर्माता निर्देशकों को काफी खरी खोटी सुनाई। उनका कहना ये है कि बॉलीवुड में नेपोटिस्म बहुत है और उसकी वजह से आउटसाइडर को बहुत स्ट्रगल करना पड़ता है क्योंकि बॉलीवुड में बड़े बड़े माफिया बैठे है।
फिलहाल कंगना ने ट्वीट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। जिसमे उन्होंने लिखा है "गोविंदा ने आपकी पोल खोल दी। कहाँ तक भागोगे सिस्टम खरीद सकते हो जनता को नही।"
यह वीडियो कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने पेज पर शेयर किया है।
यहां देखें वीडियो:
गोविंदा ने आपकी पोल खोल दी
— Kangana Ranaut (@Offical_Kangana) June 27, 2020
कहाँ तक भागोगे, सिस्टम खरीद सकते हो जनता।को नही pic.twitter.com/oUO54BAfLV