Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

कंगना रनौत ने यामी गौतम की शादी के पोस्ट पर मचाया बवाल, आयुष्मान खुराना और विक्रांत मैसी को दिया ज्ञान

एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने यामी की तारीफ करते हुए अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक स्टोरी शेयर की थी। लेकिन इतना काफी कहां था कंगना ने यामी के पोस्ट पर आयुष्मान खुराना और विक्रांत मैसी के कॉमेंट पर अपनी तरफ से ज्ञान की बरसात कर डाली हैं।

kangana ranaut reply to Ayushmann Khurrana and Vikrant Massey on Yami Gautam wedding photos
X

कंगना रनौत ने यामी गौतम की शादी के पोस्ट मचाया बवाल, आयुष्मान खुराना और विक्रांत मैसी को दिया ज्ञान

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) ने 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri: The Surgical Strike) के डायरेक्टर आदित्य धर (Aditya Dhar) से शादी कर के सब को हैरत में डाल दिया था। तो अब एक्ट्रेस एक- एक कर के अपनी शादी की फोटोज को फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। उनकी लगभग सारी फोटोज ही वायरल हो रही हैं। सभी फैंस उनकी इन तस्वीरों की जमकर तारीफ कर रहे हैं। तो वही बॉलीवुड सेलेब्स भी उनकी इन फोटोज पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने भी यामी की इन तस्वीरों पर कॉमेंट किया था।

एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी यामी की तारीफ करते हुए अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक स्टोरी शेयर की थी। लेकिन इतना काफी कहां था कंगना ने यामी के पोस्ट पर आयुष्मान खुराना के कॉमेंट पर अपनी तरफ से ज्ञान की बरसात कर डाली हैं। कंगना ने आयुष्मान के कॉमेंट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, 'दरअसल बनावटी और आर्टिफीशियल बड़े आसान होते हैं, ये बड़े ही सतही होते हैं जिनका बनावटीपन आसानी से दिख जाता है, लेकिन जहां तक प्राचीनता और पारम्परिकता की बात है, ख़ासतौर पर तब जब हमारा इतिहास सदियों पुराना है, इसलिए ये इतना आसान नहीं, ये बहुत ही जटिल है। अगर आप में सूक्ष्मता की जटिलता को समझने की समझ है तभी आप इसे समझ सकते हैं।'

वहीं विक्रांत मैसी की बात का जवाब देते हुए कंगना ने लिखा, 'कहां से निकला ये कॉक्रोच .. लाओ मेरी चप्पल।' आपको बता दें कि विक्रांत मैसी ने यामी की फोटो पर मजाक करते हुए लिखा था, "राधे मां की तरह शुद्ध और पवित्र!" तो वहीं आयुष्मान ने यामी की फोटो पर लिखा, 'पूरी जय माता दी वाली फीलिंग आ रही हैं। आप दोनो ज्वाला जी गए थे?'

और पढ़ें
Next Story