''जुड़वा 2'' ने सारे रिकार्ड किए ध्वस्त, 100 करोड़ पार
वरुण धवन स्टारर ''जुड़वा 2'' ने इंटरनेशनल मार्केट में भी अच्छी कमाई की है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 6 Oct 2017 5:03 PM GMT
वरुण धवन स्टारर 'जुड़वा 2' ने घरेलू बॉक्स अॉफिस में तो शानदार कमाई की ही है लेकिन अगर ओवर अॉल कमाई की बात करें तो फिल्म सौ करोड़ का आकड़ा पार कर चुकी हैं।
घरेलू बॉक्स अॉफिस पर जहां फिल्म ने 98 करोड़ की कमाई की है वहीं विदेश में यह बस 23.33 करोड़ की कमाई दर्ज करवा चुकी है।
फिल्म की कमाई अभी बस 98 करोड़ तक पहुंची है ओवर अॉल मिलाकर देखा जाए तो फिल्म ने 100 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है। फिल्म की विदेशी कमाई भी अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी की पहले हफ्ते की कमाई से ज्यादा है।
#Judwaa2 does SUPER Overseas... Week 1: $ 4.03 mn [₹ 26.33 cr]... Higher than #JollyLLB2 [$ 3.6 mn], #BKD [$ 3.8 mn]... All Fox Star films.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 6, 2017
डबल रोल में वरुण धवन की फिल्म देश-विदेश में धूम मचा रही है। ऐसे समय में जब 100 करोड़ क्लब बॉलीवुड में सफलता का सबसे अहम पैरामीटर बन गया है, ये फिल्म और उसकी टीम के लिए काफी बड़ी उपलब्धि है।
बीते छह दिन में फिल्म भारतीय बाजार में जहां करीब 98 करोड़ कमा चुकी है। वहीं इंटरनेशनल मार्केट में भी इसका कलेक्शन 23.33 करोड़ रहा है। इतना ही नहीं ये 2017 में रिलीज हुई पांचवीं वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story