टीवी की संस्कारी हीरोइन के भद्दे डांस का वीडियो हुआ वायरल, देखकर शर्माने लगीं
नकुल मेहता और सुरभी चंदना ओए-ओए गाने पर काफी बोल्ड अंदाज में नाच रहे हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 10 April 2017 4:37 PM GMT
टीवी कलाकार भी अब बॉलीवुड स्टार्स जैसी बराबर की फुटेज खा रहे हैं। काम से लेकर दाम में भी टीवी कलाकार बॉलीवुड की बराबरी कर रहे हैं। छोटे परदे पर धमाल मचा रही एक टीवी एक्ट्रेस को सक्सेज का खुमार ऐसा चढ़ा कि वह मलंग हो कर नाच उठी लेकिन भद्दे डांस का वीडियो वायरल हो गया जिसे देखकर वह शर्माने लगीं।
दरअसल टीवी सीरियल इश्कबाज में परदे पर रोमांस करने वाले कपल शिवाय सिंह ओबेरॉय और अनिका जब रियल लाइफ में मस्ती कर रहे थे तो जमकर नाचे। इश्कबाज ने हाल में 250 एपिसोडज परे कर लिए है।
बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक इसी की सक्सेज पार्टी में शो को लीड कलाकार नकुल मेहता और सुरभी चंदना जब त्रिदेव के गाने ओए-ओए पर काफी बोल्ड अंदाज में नाच रहे थे।
नकुल तो वैसे भी एक डॉसंर है लेकिन अनिका के ये भड़कीले डांस मूव्स किसी को भी परेशान कर सकते हैं कि टीवी पर एक संस्कारी अवतार में नजर आने वाली अनिका यहा कैसे मैड डांस कर रही हैं।
A post shared by Gul Khan (@gulenaghmakhan) on
खैर जो भी टीवी की संस्कारी बहुओं का बोल्ड एंड सेक्सी अंदाज वैसे भी लोगों के सामने आता ही रहता है। इस लिस्ट में अब सुरभी का नाम भी जुड़ चुका है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story