Ikkis Day 3 Collection: बॉक्स ऑफिस पर कमाई में आया उछाल, अगस्त्य नंदा की फिल्म ने 3 दिन में कमाए ₹15 करोड़

Ikkis Box Office Day 3 Collection
X

Ikkis Box Office Day 3 Collection

Ikkis Box Office Day 3 Collection: अगस्त्य नंदा की फिल्म इक्कीस ने तीसरे दिन कमाई में उछाल दिखाया है। फिल्म ने 3 दिनों में कुल ₹15 करोड़ की कमाई की है।

Ikkis Box Office Day 3 Collection: अगस्त्य नंदा की फिल्म इक्कीस ने बॉक्स ऑफिस पर धीरे लेकिन मजबूत पकड़ बनानी शुरू कर दी है। शुरुआती दो दिनों के बाद फिल्म की कमाई में तीसरे दिन उछाल देखने को मिला है। वीकेंड का फायदा उठाते हुए इक्कीस ने अब तक 3 दिनों में करीब ₹15 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। रणवीर सिंह की धुरंधर से मिल रही कड़ी टक्कर के बावजूद फिल्म दर्शकों को थिएटर तक खींचने में कामयाब रही है। जानिए इक्कीस का अब तक का कुल कलेक्शन।

इक्कीस ने तीन में दिनों की कुल इतनी कमाई

Sacnilk.com रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन ₹7 करोड़ और दूसरे दिन ₹3.5 करोड़ की कमाई की। तीसरे दिन यानी अपने पहले शनिवार को फिल्म ने शुरुआती अनुमान के मुताबिक ₹4.6 करोड़ नेट का कलेक्शन किया। इस तरह भारत में फिल्म का कुल नेट कलेक्शन ₹15.1 करोड़ तक पहुंच गया है। शनिवार को इक्कीस की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 18.18% रही।

इक्कीस स्टार कास्ट

फिल्म में अगस्त्य नंदा ने अरुण खेतरपाल का किरदार निभाया है, जो 1971 के भारत–पाक युद्ध के दौरान बासंतर की लड़ाई में 21 साल की उम्र में शहीद हो गए थे। उनकी बहादुरी और बलिदान के लिए उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था, जिससे वे उस समय भारत के सर्वोच्च सैन्य सम्मान के सबसे कम उम्र के प्राप्तकर्ता बने।

फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। कहानी श्रीराम राघवन ने अरिजीत बिस्वास और पूजा लधा सुरती के साथ मिलकर लिखी है। फिल्म में दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, सिमर भाटिया, विवान शाह, सिकंदर खेर और जयदीप अहलावत भी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story