Golden Globe Awards 2026: प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस ने लूटी स्पॉटलाइट; यहां जानें विजेताओं की पूरी लिस्ट

Golden Globes 2026
X

Golden Globes 2026

83वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026 में प्रियंका चोपड़ा ने रेड कार्पेट पर अपने ग्लैमरस अंदाज़ से सबका ध्यान खींच लिया। पति निक जोनस के प्यारे जेस्चर ने इस शाम को और खास बना दिया, वहीं अवॉर्ड नाइट में 'हैम्नेट' सहित कई फिल्मों ने बड़ी जीत दर्ज की।

Golden Globe Awards 2026: हॉलीवुड की प्रतिष्ठित अवॉर्ड सेरेमनी- 83वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स की शुरुआत हो चुकी है। रविवार रात बेवर्ली हिल्स के प्रतिष्ठित बेवर्ली हिल्टन में आयोजित इस ग्रैंड सेलेमनी में फिल्म और टेलीविजन जगत के बड़े सितारों ने शिरकत की। इस साल लगातार दूसरे वर्ष कॉमेडियन निक्की ग्लेज़र ने शो की मेज़बानी की, जहां शैम्पेन, ग्लैमर और सितारों की मौजूदगी ने शाम को यादगार बना दिया।

प्रियंका चोपड़ा का ग्लैमरस अंदाज

इस समारोह में भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस खास आकर्षण रहीं। वह इस साल गोल्डन ग्लोब्स में बतौर प्रेज़ेंटर शामिल हुईं और उनके साथ उनके पति व मशहूर सिंगर निक जोनस भी मौजूद थे। रेड कार्पेट पर प्रियंका ने ऑफ-शोल्डर नीले रंग का एलिगेंट गाउन पहनकर सभी का ध्यान खींच लिया। उनकी मुस्कान और पारंपरिक ‘नमस्ते’ ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक बार फिर भारतीय छाप छोड़ी।

प्रियंका के साथ चल रहे निक जोनस काले रंग के क्लासिक टक्सीडो में बेहद हैंडसम नजर आए। दोनों ने कैमरों के सामने पोज़ दिए, लेकिन सबसे खास पल तब आया जब प्रियंका तस्वीरें खिंचवा रही थीं और निक ने प्यार से आगे बढ़कर उनके बाल ठीक किए।

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अवॉर्ड प्रेजेंट किया और टेलीविजन ड्रामा कैटेगरी में बेस्ट मेल एक्टर की अनाउंसमेंट की।

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026: विजेताओं की लिस्ट

हॉलीवुड की इस पहली बड़ी अवॉर्ड नाइट में कई फिल्मों ने बाज़ी मारी। विजेताओं की लिस्ट:

बेस्ट मोशन पिक्चर (ड्रामा): हैम्नेट

बेस्ट मोशन पिक्चर (म्यूज़िकल या कॉमेडी): वन बैल आफ्टर अनअदर

बेस्ट फीमेल एक्ट्रेस परफॉर्मेंस (म्यूजिक एंड कॉमेडी फिल्म): रोज बर्न- 'इफ आई हैड लेग्स आई वुड किक यू'

बेस्ट एनिमेटेड मोशन पिक्चर: के-पॉप डीमन हंटर

बेस्ट नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज फिल्म: द सीक्रेट एजेंट

बेस्ट मेल एक्टर परफॉर्मेंस (म्यूजिक एंड कॉमेडी): टिमोथी चालमेट- मार्टी सुप्रीम




WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story