Elli AvrRam: एली अवराम ने 'बॉडी काउंट' वाली ट्रोलिंग पर तोड़ी चुप्पी, आशीष चंचलानी संग Viral Photo पर दिया जवाब

Elli AvrRam (Photo- Instagram)
Elli AvrRam: अभिनेत्री एली अवराम हाल ही में यूट्यूबर अशीष चंचलानी के साथ एक रोमांटिक फोटो वायरल होने के बाद सुर्खियों में आई थीं। हालांकि दोनों ने प्रैंक किया था और बाद में यह तस्वीर उनके म्यूजिक वीडियो 'चांदनिया' के प्रमोशन का हिस्सा निकली। लेकिन इसके बाद एली को सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। खासतौर पर ‘बॉडी काउंट’ को लेकर उनके खिलाफ आपत्तिजनक कमेंट्स किए गए, जिसपर अब एक्ट्रेस ने जवाब दिया है।
एली अवराम ने दिया करारा जवाब
टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में एली ने बताया कि उन्हें ‘बॉडी काउंट’ का मतलब पहले पता नहीं था, जब तक उनके जेन-Z दोस्तों ने उन्हें इसका मतलब समझाया। एली ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए कहा,
“मुझे लगता है ये सब हमेशा महिलाओं के साथ ही होता है, पुरुषों के साथ नहीं। हमें ही हमेशा ‘दानव’ समझा जाता है। यह समाज, जीवन और हताश पुरुषों का व्यवहार है, जो शायद खुद घायलों से भरे हैं। हम उनके लिए दुआ कर सकते हैं कि वे मैच्योर हों, समझदारी दिखाएं और महिलाओं और इंसानों का सम्मान करना सीखें।”
उन्होंने आगे कहा- “जो कुछ भी हुआ वह बेहद निराशाजनक है और मैं जल्द ही इसका जवाब दूंगी।”
आपको बताते चलें, बॉडी काउंट एक जेन-ज़ी स्लैंग शब्द है जिसका अर्थ है- किसी व्यक्ति के कितने पार्टनर्स (संबंध) रहे हैं।
आशीष चंचलानी के साथ एली अवराम की नजदीकियां काफई बार देखी जा चुकी हैं। कई बार उन्हें रेड कार्पेरट पर भी साथ पोज करते देखा गया है जिसके बाद से उनकी डेटिंग की अफवाहें उड़नी शुरू हुई थीं।
आशीष चंचलानी ने एली अवराम का बचाव किया
इससे पहले, आशीष ने एली को निशाना बनाने वाले ट्रोल्स पर भी प्रतिक्रिया दी थी। आशीष ने एक ट्रोलर को जवाब देते हुए कहा था- "मैं आप सभी के सामने एक बात स्पष्ट करना चाहता हूं। कोई गलती न करें। मेरे कमेंट्स में जो 'लोग' हैं, वे मेरे दर्शक/फैंस या फ़ॉलोअर नहीं हैं। उनमें से आधे तो मुझे फ़ॉलो भी नहीं करते। यह एक मुफ़्त प्लेटफ़ॉर्म और एक खुला ट्वीट है, और उन्होंने जो भी घिनौनी बातें कहीं हैं, उनका मैं या मेरे प्रशंसक कभी समर्थन या प्रोत्साहन नहीं करेंगे।"

