Disha Patani Hot Look: दिशा पटानी हॉट व्हाइट ड्रेस में आई नजर, देखिए उनका पूरा लुक

एक्ट्रेस दिशा पटानी का हॉट लुक (disha patani/instagram)
Disha Patani Hot Look: बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस दिशा पटानी जब भी कैमरे के सामने आती हैं, तो फैशन और स्टाइल का लेवल खुद-ब-खुद ऊपर चला जाता है। दिशा सिर्फ अपनी एक्टिंग से ही नहीं, बल्कि अपने फैशन सेंस और बोल्ड लुक से भी फैंस के दिलों पर राज करती हैं।
इन दिनों दिशा पटानी फ्रांस की गलियों में अपनी हॉटनेस और एलिगेंस का जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं। हाल ही में दिशा का एक नया लुक सामने आया है, जिसमें उन्होंने व्हाइट कलर की मिडी ड्रेस पहनकर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।

ड्रेस में हुस्न की मल्लिका लगीं दिशा
दिशा पटानी ने इस बार जो लुक कैरी किया है, वह बेहद सिंपल और अट्रैक्टिव है। उन्होंने बॉडी फिटिंग व्हाइट मिडी ड्रेस पहनी हुई थी, जो उनकी टोन्ड फिगर को शानदार तरीके से हाइलाइट कर रही थी। यह ड्रेस न सिर्फ गर्मी के मौसम में कंफर्टेबल लुक देती है, बल्कि वेकेशन पर ग्लैमरस लुक भी बखूबी दिखाती है। दिशा का यह लुक उन सभी फैशन लवर्स के लिए एक परफेक्ट बन सकता है, जो मॉनसून में घूमने जा रहे हैं।
दिशा का क्लासी लुक
दिशा ने अपने इस आउटफिट को ब्लैक सनग्लासेस के साथ पेयर किया, जिसने उनके लुक में एक अलग ही क्लासी टच जोड़ दिया। उनकी आंखों पर लगा ये काला चश्मा उनके चेहरे के फीचर्स को और उभारता नजर आया। इसके अलावा उन्होंने अपने बालों का हाई बन बनाया हुआ था, जो इस गर्मी में एक स्मार्ट और ट्रेंडी हेयरस्टाइल ऑप्शन साबित होता है।
फ्रांस की गलियों में बिखेरा जलवा
दिशा इन दिनों फ्रांस में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं और वहीं से अपने शानदार लुक की झलक सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। उनके फ्रेंच ट्रिप के फोटोज तेजी से वायरल हो रहे हैं। सफेद मिडी ड्रेस में उनका यह लुक इतना कातिलाना था कि फैंस कमेंट सेक्शन में फायर और हार्ट इमोजी की बारिश करने लगे।
एक्ट्रेस दिशा पटानी का यह फ्रेंच वेकेशन लुक एक बार फिर यह बताता है कि, वह न केवल बोल्ड हैं, बल्कि फैशन की अच्छी समझ भी रखती हैं। व्हाइट मिडी ड्रेस, काला चश्मा और बन हेयरस्टाइल, हर चीज उनके लुक में एक अलग चार्म जोड़ रही थी। अगर आप भी अपने ट्रैवल लुक में कुछ खास पहनना चाहती हैं तो दिशा का यह अंदाज जरूर ट्राई कर सकती हैं।
