Dipika Kakar: स्टेज 2 लिवर कैंसर की सर्जरी करा रहीं दीपिका कक्कड़; पति शोएब इब्राहिम ने फैंस से मांगी दुआएं

Dipika Kakar Undergoes Surgery For Stage 2 Liver Cancer, Husband Shoaib Ibrahim informs
X

एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ स्टेज 2 लिवर कैंसर से जूझ रही हैं

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को स्टेज 2 लिवर कैंसर हुआ है। मंगलवार को उनकी सर्जरी हो रही है जिसकी जानकारी उनके पति शोएब इब्राहिम ने दी और फैंस से दुआएं मांगी।

Dipika Kakar: टीवी की मशहूर अभिनेत्री और 'ससुराल सिमर का' फेम दीपिका कक्कड़ इन दिनों गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। उन्हें स्टेज 2 लिवर कैंसर का पता लगा है जिसके लिए अब वह सर्जरी करा रही हैं। उनके पति और अभिनेता शोएब इब्राहिम ने सोशल मीडिया पर बताया कि दीपिका की सर्जरी 3 जून को हो रही है जिसके लिए उन्होंने फैंस से दुआएं मांगी हैं।

शोएब ने मांगी दुआएं
2 जून देर रात को इंस्टाग्राम स्टोरी में शोएब ने लिखा, "दीप्पी की सर्जरी कल सुबह होने जा रही है। यह लंबी सर्जरी होगी। उसे इस वक्त आपकी दुआओं और ताकत की सबसे ज़्यादा जरूरत है। कृपया उसे अपनी दुआओं में याद रखें।"


क्या हुआ दीपिका कक्कड़ को?
इस साल मई में दीपिका कक्कड़ ने अपने व्लॉग के जरिए बताया था कि उनके पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द की शिकायत हुई जिसके बाद मेडिकल जांच करवाई थी। 15 मई को शोएब ने अपने यूट्यूब व्लॉग में बताया था कि दीपिका के लिवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर पाया गया है। शुरुआती रिपोर्ट्स में यह ट्यूमर बेनाइन (गैर-कैंसरजन्य) माना गया, लेकिन आगे की जांच में सामने आया कि यह मेलिग्नेंट (कैंसरजन्य) है और अब यह स्टेज 2 लिवर कैंसर में बदल चुका है।

कुछ दिन पहले दीपिका को बुखार आने के चलते उनकी सर्जरी टाल दी गई थी। अब उनकी तबीयत स्थिर है और डॉक्टरों की टीम उनकी सर्जरी की तैयारी कर रही हैं जो 3 जून को हो रही है।

आखिरी बार इस शो में नजर आई थीं दीपिका
दीपिका कक्कड़ आखिरी बार सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया सीज़न 1 में नजर आई थीं। वह छोटे पर्दे पर अपनी दमदार एक्टिंग और घरेलू किरदारों के लिए जानी जाती हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story