Daldal: 'दलदल' का टीजर रिलीज, भूमि पेडनेकर की क्राइम थ्रिलर में खून और सस्पेंस से भरी कहानी

‘दलदल’ का टीज़र रिली
X

‘दलदल’ का टीज़र रिली

भूमि पेडनेकर की क्राइम थ्रिलर ‘दलदल’ का टीज़र रिलीज़ हो गया है। अमेज़न प्राइम वीडियो पर आने वाली यह सीरीज़ खून, हिंसा और सस्पेंस से भरपूर है और दर्शकों को झकझोरने के लिए तैयार है।

Daldal Teaser: ओटीटी दर्शकों के लिए एक और नई सीरीज आ रही है जो आपके रौंगटे खड़े कर देगी। अमेज़न प्राइम वीडियो की आगामी क्राइम थ्रिलर सीरीज़ ‘दलदल’ का टीज़र शुक्रवार को रिलीज़ किया गया है जिसमें भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में हैं। भूमि इस सीरीज़ में एक पुलिस ऑफिसर के रूप में नजर आएंगी, जो एक क्रूर और सायको किलर का पीछा कर रही हैं।

टीजर में दिखी खौफनाक झलक

टीज़र की शुरुआत ही चेतावनी के साथ होती है। इसके बाद लगभग एक मिनट के इस वीडियो में दर्शकों को खून, हिंसा और वायलेंस के सीन दिखाए गए हैं। भूमि पेडनेकर अपने किरदार रीता फरेरा में नजर आती हैं, जो मुंबई क्राइम ब्रांच की नई डीसीपी हैं और एक खतरनाक कातिल का पीछा कर रही हैं।

टीज़र में कातिल अपने शिकार की हत्या के बाद उनके शवों के साथ क्रूरता करता है, जो उनके मुंह में हिंसक तरीके से वस्तुएं डालता है। साथ ही भूमि के किरदार के बीते हुए किसी मानसिक आघात की झलक भी मिलती है, जब वह खुद को स्कूल यूनिफॉर्म में देखती हैं। टीज़र का अंत भूमि की सीधे कैमरे में देखने वाली नजर से होता है, जो दर्शकों में सस्पेंस और डर दोनों को बढ़ा देती है।

सीरीज़ की कहानी और स्टार कास्ट

‘दलदल’ मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित है। भूमि पेडनेकर के अलावा इस सीरीज़ में समारा तिजोरी और आदित्य रावल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। कहानी एक ऐसे कातिल के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बेहद बेरहम और मानसिक रूप से विक्षिप्त है। भूमि का किरदार उसे पकड़ने और उसके खेल को रोकने की कोशिश करता है, जिसमें खतरे और तनाव दोनों बराबर रहते हैं।

कब और कहां देखें

‘दलदल’ अबंदंतिया एंटरटेनमेंट की प्रोडक्शन है और इसे 30 जनवरी 2026 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया जाएगा। सीरीज़ का निर्देशन अमृत राज गुप्ता ने किया है और यह विष धामिजा की बेस्टसेलिंग किताब ‘भेंडी बाज़ार’ पर आधारित है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story