Dadasaheb Phalke Birthday : इन 16 बॉलीवुड हस्तियों को मिल चुका है 'दादासाहेब फाल्के अवार्ड'
दिलीप कुमार (1994)
दिलीप कुमार ने फिल्म 'ज्वार भाटा' (1944) से अपना डेब्यू किया। "ट्रेजेडी किंग" दिलीप कुमार ने छह दशक से अधिक के करियर में 60 से अधिक हिंदी फिल्मों में अभिनय किया। दिलीप कुमार साल 1994 में दादासाहेब फाल्के अवार्ड से नवाजा गया।
बी आर चोपड़ा (1998)
बी आर चोपड़ा को 1998 में इस अवार्ड से सम्मानित किया गया था। फिल्म निर्माता बीआर चोपड़ा ने 1956 में अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस 'बीआर फिल्म्स' की स्थापना की और उन्हें नया दौर (1957) और हमराज़ (1967) जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। बीआर चोपड़ा ने टीवी शो महाभारत का निर्माण किया है।
Next Story