Budget 2019: शूटिंग के लिए भारतीय फिल्म निर्माताओं को मिलेगी एकल खिड़की मंजूरी
वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को फिल्म शूटिंग के लिए एकल खिड़की मंजूरी सुविधा का विस्तार भारतीय फिल्म निर्माताओं के लिए भी करने की घोषणा की। पहले यह सुविधा केवल विदेशी फिल्म निर्माताओं को मिलती थी।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 1 Feb 2019 2:13 PM GMT
वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को फिल्म शूटिंग के लिए एकल खिड़की मंजूरी सुविधा का विस्तार भारतीय फिल्म निर्माताओं के लिए भी करने की घोषणा की। पहले यह सुविधा केवल विदेशी फिल्म निर्माताओं को मिलती थी। वित्त वर्ष 2019-20 का अंतरिम बजट पेश करते हुए संसद में वित्त मंत्री ने कहा कि मनोरंजन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए भारतीय फिल्म निर्माताओं को शूटिंग की मंजूरी एकल खिड़की व्यवस्था के तहत उपलब्ध करायी जाएगी।
पहले यह सुविधा केवल विदेशी फिल्मकारों को उपलब्ध थी। गोयल ने कहा कि नकल को नियंत्रित करने के लिए सिनेमेटोग्राफी अधिनियम के तहत कैमरा रिकॉर्डिंग-रोधी प्रावधान किया जाएगा। साथ ही।' उन्होंने कहा कि नियामकीय प्रावधानों में ‘स्वयं-घोषणा' पर ज्यादा भरोसा करते हैं।
मनोरंजन उद्योग एक बड़ा रोजगार निर्माण क्षेत्र है। इस कदम से सभी भाषाओं के फिल्मकारों को फायदा होगा। पीडब्ल्यूसी और एसोचैम के हाल के एक अध्ययन के अनुसार भारतीय मीडिया और मनोरंजन उद्योग 2022 तक 3.73 लाख करोड़ रुपये का हो जाने का अनुमान है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- budget 2019 budget 2019 Live budget 2019 date budget 2019 expectations budget 2019 expectations india budget 2019 20 Income Tax Exemption Income Tax Exemption in Budget budget 2019 date india budget 2019 news budget 2019-20 india budget 2019 announcement date budget 2019 date time budget 2019 time budget 2019 predictions india budget 2019 stocks TDS TDS News budget 2019 india income tax budget 2019 live budget 2019-20 india date budget 2019 expectations income tax budget 2019 in hindi budget 2019-20 i
Next Story