Bigg Boss 19: अशनूर कौर के पिता को कुनिका ने कहा 'समधी', बेटे अयान के सामने रिश्ता किया पक्का!

Bigg boss 19
X

Bigg boss 19

बिग बॉस 19 में ये हफ्ता फैमिली वीक का होने जा रहा है जिसमें शो में मौजूद कंटेस्टेंट के परिवार के सदस्य घर में एट्री लेंगे। नए एपिसोड में भावुक पलों का माहौल बन गया, जब अशनूर कौर के पिता ने घर में एंट्री ली।

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में इस हफ्ते ढेर सारा इमोशन और ड्रामा लेकर आने वाला है। इसबार फैमिली वीक एपिसोड होने जा रहा है जिसमें कंटेस्टेंट्स के घर वाले बिग बॉस हाउस में एट्री लेंगे। नए एपिसोड में कंटेस्टेंट अशनूर कौर के पिता गुरमीत सिंह की एंट्री होने वाली है, जिसके साथ घर का माहौल पूरी तरह बदलता नजर आएगा। जैसे ही अशनूर ने अपने पिता को घर में आके देखती हैं, वह खुद पर काबू नहीं कर पातीं और भावुक होकर फूट-फूट कर रो पड़ीं।

पिता को देख अशनूर के निकले आंसू

बिग बॉस 19 के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि अशनूर के पिता गुरमीत सिंह की बीबी हाउस में सरप्राइज एंट्री होती है। पिता को देखते ही अशूनर कौर भावुक होता जाती हैं और रोने लगती हैं। बिग बॉस उन्हें फ्रीज़ से रिलीज करते हैं जिसके बाद वह तुरंत अपने पिता को गले लगाती हैं।

अशनूर के पिता को कुनिका ने कहा 'समधी'

एपिसोड में आगे यह भी देखने को मिलेगा कि गुरमीत सिंह ने उन घरवालों से बातचीत की जिन्होंने अशनूर को मानसिक रूप से परेशान किया है। खासकर, उन्होंने शेहबाज़ बदेशा को अशनूर को ‘दोगली’ कहने को लेकर सामने आकर सवाल उठाया। इस बीच, अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ हल्की-फुल्की बातचीत भी होती दिखी। तो वहीं आगे कुनिका अपने बेटे के रिश्ते को लेकर अशनूर के पिता को छेड़ते हुए समधी कहती हैं।

फैमिली वीक एपिसोड में कुनिका के बेटे अयान भी घर में एंट्री लेते नजर आएंगे। वहीं गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला भी फैमिली वीक में घर में प्रवेश कर सकती हैं। बताया जा रहा है कि परिवार के सदस्य इस बार कंटेस्टेंट्स के साथ रातभर घर में रुकेंगे।

फिनाले के करीब पहुंचा शो

बिग बॉस 19 शो का प्रीमियर इस साल अगस्त में हुआ था जो अब अपने ग्रैंड फिनाले के करीब है। बताया जा रहा है कि ये शो दिसंबर 2025 में समाप्ती की ओर बढ़ेगा। मृदुल तिवारी की मिड-वीक एविक्शन के बाद शो में अब केवल नौ कंटेस्टेंट्स बचे हैं।

बिग बॉस 19 हर रात 9 बजे जियोहॉटस्टार पर और 10:30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story