Bigg Boss 10: रोहन बने घर के कप्तान, लोपा ने फेंका सामान
घरवालो ने रोहन को किया तानाशाह घोषित।
X
मुंबई. कलर्स के पॉपुलर शो 'बिग बॉस' के घर में आज-कल काफी तीखी झड़पें देखने को मिल रही है। बीते दिन बानी की कप्तानी खत्म होने के बाद रोहन घर के नये कप्तान बन चुके हैं। हालांकि घर वाले रोहन के कैप्टेन बनने से बिल्लुक भी खुश नहीं है। घरवालो ने तो रोहन को तानाशाह घोषित कर दिया है।
मनु-मनवीर को सुनाई सजा
बिग बॉस रोहन से पूछेंगे कि वह वह किन दो सदस्यों को दंड देना चाहेंगे तो रोहन मनु मानवीर का नाम लेता है। रोहन घर के बाहर आकर मनु-मानवीर को जेल जाने को कहता है और कारण बताने से मना कर देता है। जिसे सुन मनु और मानवीर गुस्सा हो जाते है और रोहन की बात मानने से इंकार कर देते हैं। जिसके बाद मनु-मानवीर लोपा और मोना गार्डन एरिया में बैठकर रोहन के बारे में डिस्कस करते हैं कि यह कप्तानी नहीं बल्कि तानाशाही है।
लोपा ने दिया करारा जवाब
घर में में आज दर्शकों को ढेर सारे झगड़े देखने को मिलेंगें। रोहन घरवालो के सामने कहता है कि वह एक हफ्ते तक वही करेगा जो उसका मन चाहेगा। जिसे सुन घरवाले भड़क जाते है। घर के अंदर लोपा किचन मे रोहन से उलझ जाती है, और रोहन लोपा पर बुरी चीख उठता है जिसके बाद लोपा सामान उठकर फेंक देती हैं।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story