आशीष चंचलानी ने एली संग अफेयर पर तोड़ी चुप्पी: बोले– 'मुझे पागल कुत्ते ने नहीं काटा जो...?'

आशीष चंचलानी ने एली संग अफेयर की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, जानें क्या बोले आशीष
X

आशीष चंचलानी ने एली अवराम संग अफेयर पर तोड़ी चुप्पी

आशीष चंचलानी ने इंस्टाग्राम लाइव के जाइए एली अवराम के साथ डेटिंग की अफवाहों पर बड़ा बयान दिया है, जिसका क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। देखें वीडियो।

Ashish Chanchlani: आशीष चंचलानी और एली अवराम अपने म्यूजिक वीडियो 'चंदनिया' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस म्यूजिक वीडियो के बाद से ही सोशल मीडिया पर दोनों के डेटिंग की अफवाहें भी फैलने लगीं। अब आशीष चंचलानी ने इंस्टाग्राम लाइव के जरिए इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी है, जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, हाल ही में दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की थी, जिसके बाद इंटरनेट पर दोनों के अफेयर की चर्चा होने लगी। अब आशीष ने इस पर मज़ेदार अंदाज़ में सफाई दी है।

'मुझे पागल कुत्ते ने नहीं काटा'- आशीष

आशीष चंचलानी ने इंस्टाग्राम लाइव के दौरान मजाकिया अंदाज में कहा, मैं कभी इस इंसान को कभी डेट नहीं करने वाला हूं। मुझे पागल कुत्ते ने नहीं काटा है, क्योंकि एली के साथ काम करना मतलब शेर के मुंह में हाथ डालने जैसा काम है।"

उन्होंने आगे कहा, "शुरुआत में हमने इसे मज़ाक के तौर पर लिया क्योंकि मेरे फॉलोअर्स मेरी ह्यूमर की आदत से वाकिफ हैं, लेकिन हमने नहीं सोचा था कि यह इतना बड़ा बन जाएगा।

ये भी पढ़ें - Dating: आशीष चंचलानी ने एली अवराम संग रिश्ता किया कंफर्म? शेयर की रोमांटिक Photo

क्या कहा एली अवराम ने?

वहीं एली अवराम ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी और कहा, जब लोगों ने बधाईयां देना शुरू कीं, तो मुझे समझ नहीं आया क्या कहूं। लेकिन अच्छा लगा कि लोग हमें पसंद कर रहे हैं।"

एली ने कहा कि वो और आशीष सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और यह सब ‘चंदनिया’ म्यूज़िक वीडियो का हिस्सा था।

'चंदनिया' के बारे में

यह म्यूजिक वीडियो मिथुन के संगीत निर्देशन में तैयार हुई है। गाना सईद क़ादरी के बोल और विशाल मिश्रा की आवाज में गाया गया है। बता दें कि आशीष और एली की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिल रहा है।

ये भी पढ़ें - रवि किशन का भावुक खुलासाः बताया क्यों छूते हैं हर रात पत्नी के पैर; वीडियो वायरल

इंस्टाग्राम पोस्ट हुई वायरल

दरअसल, 12 जुलाई को आशीष चंचलानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वह एली को अपनी गोद में उठाते नजर आ रहे थे और एली के हाथ में गुलाबों का गुलदस्ता था। कैप्शन में लिखा गया था, “आखिरकार,” जिसके चलते उनके रिश्ते को लेकर अफवाहें और तेज हो गई थीं।

एली अवराम की लेटेस्ट फिल्म

एली अवराम को हाल ही में फिल्म 'बी हैप्पी' में देखा गया, जिसमें अभिषेक बच्चन और नोरा फतेही भी मुख्य भूमिकाओं में थे। यह फिल्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।




काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story