Wedding Rumours: मृणाल ठाकुर और धनुष करने जा रहे शादी? वेलेंटाइन डे पर लेंगे फेरे? जानिए बड़ी खबर

मृणाल ठाकुर और धनुष के अफेयर की अफवाहें 2025 में शुरू हुई थीं।
Mrunal Thakur-Dhanush Wedding news: फिल्म इंडस्ट्री के गलियारों में एक बार नए कपल की निजी जिंदगी को लेकर अफवाहें जोर पकड़ रही हैं। इस बार खबर है मृणाल ठाकुर और साउथ एक्टर धनुष को लेकर। दोनों के बीच सीक्रेट लव स्टोरी की चर्चाएं साल 2025 में शुरू हुई थीं। हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते पर आधिकारिक मुहर कभी नहीं लगाई, लेकिन अब ताजा खबरों की मानें तो दावा किया जा रहा है कि दोनों जल्द ही इस साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों कथित तौर पर 14 फरवरी को शादी के बंधन में बंध सकते हैं। हालांकि, इस खबर की अब तक न तो मृणाल ने और न ही धनुष या उनकी टीम ने आधिकारिक पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि अगर यह शादी होती है, तो यह एक बेहद निजी समारोह होगा, जिसमें केवल परिवार के करीबी लोग और चुनिंदा दोस्त ही शामिल होंगे। दोनों कलाकार अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर हमेशा से ही बेहद सतर्क रहे हैं, ऐसे में ये अटकलें लोगों का ध्यान खींच रही हैं।
पहले भी उड़ चुकी हैं रिलेशनशिप की अफवाहें
यह पहली बार नहीं है जब मृणाल और धनुष का नाम एक साथ जोड़ा गया हो। कुछ महीनों पहले भी दोनों के रिलेशनशिप को लेकर काफ़ी चर्चा हुई थी। हालांकि, अगस्त 2025 में मृणाल ठाकुर ने इन अफवाहों पर खुलकर प्रतिक्रिया दी थी और साफ कहा था कि धनुष उनके लिए “सिर्फ एक अच्छे दोस्त” हैं।
Dhanush and Mrunal Thakur dating rumors swirl on social media pic.twitter.com/BlV1KXJfd3
— 𝐂αρ𝗍𝐂ⱺⱺᥣ𝐄ᑯ𝗂𝗍𝕏 (@CaptAkhilAnand) August 9, 2025
एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में मृणाल ने कहा था कि जब उन्होंने इन खबरों को पहली बार पढ़ा, तो उन्हें यह काफ़ी मज़ेदार लगीं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि धनुष उनकी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की स्क्रीनिंग में खास तौर पर उनके लिए नहीं आए थे, बल्कि उन्हें इस इवेंट के लिए अजय देवगन ने आमंत्रित किया था।
वायरल वीडियो से शुरू हुई चर्चाएं
इन अफवाहों को तब और हवा मिली, जब ‘सन ऑफ सरदार 2’ की स्क्रीनिंग से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में मृणाल और धनुष को हाथ थामे और आपस में बातचीत करते हुए देखा गया, जिसके बाद फैंस ने तरह-तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए।
इसके अलावा, मृणाल का धनुष की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की रैप-अप पार्टी में शामिल होना, जबकि वह फिल्म का हिस्सा नहीं थीं, भी चर्चा का विषय बना। इतना ही नहीं, मृणाल ने धनुष की दोनों बहनों को इंस्टाग्राम पर फॉलो किया, और उन्होंने भी मृणाल को फॉलो किया, जो धनुष के मामले में कम ही देखने को मिलता है।
एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि मृणाल और धनुष वाकई एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन रिश्ता नया होने के कारण वे इसे सार्वजनिक नहीं करना चाहते। वहीं, अब शादी की तारीख को लेकर चल रही अटकलों ने इन चर्चाओं को और तेज़ कर दिया है।
