Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Anupama: वनराज की पार्टनर बनकर अनुज के गले लगी मालविका, ऐसा हुआ काव्या और अनुपमा का हाल

स्टार प्लस पर आने वाले शो 'अनुपमा' (Anupama show)की सबसे अच्छी बात यह है कि यह अपने दर्शकों को बिल्कुल भी बोर नहीं होने देता है। शो में कई ऐसे ट्विस्ट आते हैं कि दर्शन देखने को मजबूर हो जाते हैं कि अब आगे क्या होगा।

Anupama: वनराज की पार्टनर बनकर अनुज के गले लगी मालविका, ऐसा हुआ काव्या और अनुपमा का हाल
X

Anupama: वनराज की पार्टनर बनकर अनुज के गले लगी मालविका, ऐसा हुआ काव्या और अनुपमा का हाल (फोटो: इंस्टाग्राम)

Anupama: स्टार प्लस पर आने वाले शो 'अनुपमा' (Anupma show)की सबसे अच्छी बात यह है कि यह अपने दर्शकों को बिल्कुल भी बोर नहीं होने देता है। शो में कई ऐसे ट्विस्ट आते हैं कि दर्शन देखने को मजबूर हो जाते हैं कि अब आगे क्या होगा। चलिए आपको बता ही देते हैं कि शुक्रवार को आने वाले एपिसोड में ऐसा क्या होगा जो काव्या और अनुपमा की दिल की धड़कनें बढ़ा देगा।

दरअसल, आज रात के शो में वनराज और मालविका अपने नए बिजनेस की शुरूआत करेंगे। जिसमें मालविका और वनराज की दमदार केमिस्ट्री नजर आएगी। वहीं यह सब देखकर काव्या का पारा हाई रहेगा। हैरानी तो तब होगी जब मालविका सब कुछ छोड़कर अनुज के गले लगेगी और अनुज खुशी से 'माई मुक्कु- माई मुक्कु कहेंगे'। इसके बाद परिवार के सभी लोग चौंक जाएंगे।

जैसा कि आप देख सकते हैं कि यह शाम थोड़ी रंगीन होने वाली है, वनराज अपने बिजनेस को लेकर काफी खुश हैं और डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। पार्टी के माहौल में अचानक कुछ ऐसा होगा कि सबके चेहरे लटक जाएंगे।

और पढ़ें
Next Story