'एक क्रिएटिव जीनियस, सच्चे दोस्त हमें छोड़ गए': अमिताभ बच्चन ने पीयूष पांडे को दी भावुक श्रद्धांजलि; कई विज्ञापनों में साथ किया था काम

अमिताभ बच्चन ने ऐडमेकर पीयूष पांडे के निधन पर दी भावुक श्रद्धांजलि
X

अमिताभ बच्चन ने ऐडमेकर पीयूष पांडे के निधन पर दी भावुक श्रद्धांजलि

महानायक अमिताभ बच्चन ने विज्ञापन जगत के दिग्गज पीयूष पांडे के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। अपने ब्लॉग में उन्होंने पीयूष को भावुक श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें अलविदा कहा।

Piyush Pandey Death: भारतीय विज्ञापन जगत के दिग्गज और ‘फादर ऑफ इंडियन एडवरटाइजिंग’ कहे जाने वाले पीयूष पांडे के निधन से पूरा देश शोक में है। 70 वर्षीय पियूष पांडे का 24 अक्टूबर, गुरुवार सुबह मुंबई में निमोनिया से जूझने के बाद निधन हो गया। दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी महान एडमेकर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है। बिग बी ने न सिर्फ पीयूष को अपना सच्चा दोस्त कहा, बल्कि दिग्गज हस्ती की क्षति पर गहरा शोक जताया।

अमिताभ बच्चन का भावुक संदेश

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर पीयूष पांडे के प्रति गहरा शोक व्यक्त करते हुए लिखा- “एक क्रिएटिव जीनियस... एक सच्चे दोस्त और मार्गदर्शक... हमें छोड़कर चला गए। इस दुख को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। पीयूष पांडे आज सुबह हमें छोड़कर चले गए... उनके द्वारा रचे गए रचनात्मक कार्य उनकी असीम प्रतिभा की शाश्वत पहचान बनकर हमेशा जीवित रहेंगे।”


बिग बी ने उन्हें न केवल एक रचनात्मक प्रतिभा, बल्कि एक मित्र और मार्गदर्शक भी बताया, जिन्होंने भारतीय विज्ञापन की भाषा और भावनाओं को नई ऊंचाई दी।

अमिताभ ने पीयूष पांडे के साथ कई विज्ञपनों में किया काम

अमिताभ बच्चन और पीयूष पांडे ने विज्ञापन जगत में गहरी साझेदारी निभाई थी। दोनों ने मिलकर भारतीय विज्ञापन जगत को कई यादगार ऐड दिए। इनमें शामिल हैं- कैडबरी डेयरी मिल्क का “पप्पू पास हो गया” कैंपेन, पल्स पोलियो अभियान का मशहूर संदेश “दो बूंद ज़िंदगी के” और गुजरात टूरिज़्म का “खुशबू गुजरात की”, इन सभी विज्ञपनों में अमिताभ की आवाज़ और पीयूष की क्रिएटिविटी का अद्भुत मेल देखने को मिला।

पीयूष पांडे की विरासत

पीयूष पांडे ने 1980 के दशक में विज्ञापन जगत में कदम रखा था। उनके रचनात्मक और अनोखे अंदाज़ में पेश करने वाले ऐड्स ने भारतीय विज्ञापन को नई दिशा दी। वह ओगिल्वी एंड मैथर के ग्लोबल चीफ क्रिएटिव ऑफिसर बने और भारत को ग्लोबल मंच पर पहचान दिलाई।

पीयूष पांडे के मशहूर विज्ञापन

  • फेविकॉल का “जोड़ के रखे हमेशा”
  • कैडबरी का “कुछ खास है ज़िंदगी में”
  • एशियन पेंट्स का “हर घर कुछ कहता है”
  • पल्स पोलियो का 'दो बूंद जिंदगी की'
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story