अल्लू अर्जुन के भाई ने की सगाई: गर्लफ्रेंड नयनिका को अल्लू सिरीश ने पहनाई नायाब अंगूठी, देखें तस्वीरें

अभिनेता अल्लू सिरीश ने गर्लफ्रेंड नयनिका से सगाई की।
X

अभिनेता अल्लू सिरीश ने गर्लफ्रेंड नयनिका से सगाई की। (Photos- Instagram)

तेलुगु स्टार अल्लू अर्जुन के भाई और एक्टर अल्लू सिरीश ने सगाई कर ली है। उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नयनिका के साथ हैदराबाद में इंगेजमेंट की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हैं।

Allu Sirish engagement: तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री से एक खुशखबर आई है। 'पुष्पा' फेम सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के छोटे भाई और अभिनेता अल्लू सिरीश ने सगाई कर ली है। उन्होंने अपनी लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड नयनिका से इंगेजमेंट की। दोनों ने हैदराबाद में एक प्राइवेट सेरेमनी में सगाई की जिसमें उनके परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त व रिश्तेदार शामिल हुए। अल्लू सिरीश और नयनिका की सगाई की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं जो तेजी से वायरल हैं।

सोशल मीडिया पर अनाउंस की सगाई

सिरीश ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सगाई की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “मैंने आखिरकार अपनी ज़िंदगी के प्यार, नयनिका से सगाई कर ली है!” कपल की सगाई पारंपरिक तेलुगू रीति-रिवाजों से हुई थी।

यह सेरेमनी हैदराबाद में आयोजित की गई थी जिसमें केवल परिवार के सदस्य शामिल हुए थे। इस मौके पर अल्लू अर्जुन, चिरंजीवी, राम चरण और उपासना, वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी समेत पूरी मेगा फैमिली मौजूद रही। इस पोस्ट के साथ ही सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई। फैंस से लेकर साउथ सिनेमा के सितारों तक, सभी ने इस कपल को ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं दीं।

बाहर खराब मौसम के कारण कार्यक्रम को आउटडोर से इनडोर कर दिया गया, लेकिन इस बदलाव से समारोह की चमक पर कोई असर नहीं पड़ा।

मनीष मल्होत्रा और सब्यसाची के आउटफिट में छाए कपल

अल्लू सिरीश ने इस मौके पर मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का ग्रूम आउटफिट कैरी किया था। जबकि नयनिका ने सब्यसाची के खूबसूरत लहंगे नजर आईं। पूरे वेन्यू को हल्के फूलों की सजावट और पेस्टल रंगों से सजाया गया था, जिसे डिज़ाइनर जानकी पुलिजाल ने तैयार किया।

अब सगाई के बाद अब फैंस अल्लू सिरीश और नयनिका की शादी का इंतजार कर रहे है। सूत्रों के अनुसार, शादी की तारीख जल्द ही तय की जाएगी जिसमें साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज लोग शामिल होंगे।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story